दरअसल, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने एक दिल तोड़ने वाली बात बताई है। उन्होंने बताया कि उनके अंकल रणधीर कपूर को भूलने की बीमारी है। वो डेमेंशिया की शुरुआती स्टेज पर है। फिल्म देखने के बाद रणधीर कपूर को अपने भाई की याद आ गई। वह भूल गए कि ऋषि कपूर इस दुनिया में नहीं रहे। वह रणबीर से पूछने लगे कि ऋषि कहां हैं? उन्होंने अपने भाई के काम की तारीफ भी की।
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में हाल ही में खुलासा किया कि रणधीर कपूर ने ‘शर्माजी नमकीन’ फिल्म देखी और कहा कि उन्हें ऋषि को फोन करना चाहिए, ताकि वो उनकी तारीफ कर सकें। ये ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है। उन्होंने 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। वो कैंसर से जूझ रहे थे। हाल में एनडीटीवी से बात करते हुए रणबीर कपूर ने बताया कि फिल्म देखने के बाद रणधीर उनसे मिलने आए थे। उन्होंने रणबीर से कहा, ‘डैड से कहो कि वो अद्भुत हैं और वो कहां हैं, चलो उन्हें बुलाते हैं।’
रणधीर कपूर बीते दो साल में अपने दो भाई खो चुके हैं। उन्हें इस बात का गहरा सदमा लगा है। रणधीर कपूर कई बार अपने भाई-बहन को खोने का जिक्र करते रहते हैं। वह अक्सर दुखी होते हैं कि जीवन में खालीपन हो गया है। 2021 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा था, बीता साल मेरी जिंदगी का बेहद दुखभरा वक्त रहा है। दुख तो काफी हल्का शब्द होगा। सबसे दुखद कहना ठीक होगा। सिर्फ 10 महीने के अंतर पर मैंने अपने प्यारे भाई खो दिए, बीते ढाई साल में अपनी मां कृष्णा कपूर और बहन रितु नंदा को भी खो दिया।
रणधीर ने बताया था, हम तीन भाई और दो बहनें बहुत क्लोज थे। चिंटू, चिंपू और मैं हर दिन एक-दूसरे से बात करते थे। चिंपू मेरे और चिंटू के साथ रहता था। जब शूटिंग नहीं कर रहा होता था तो ऑफिस आ जाता था या फोन करता था। जब हम तीन साथ होते तो किसी और की जरूरत नहीं होती थी।
रणधीर ने सोशल मीडिया पर अपने दोनों दिवंगत छोटे भाइयों ऋषि और राजीव कपूर की थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा था कि वो उन्हें याद करते हैं। रणधीर ने इस तस्वीर के साथ लिखा था, ‘मैं हमेशा तुम्हें याद करूंगा मेरे प्यारे भाईयों। उम्मीद करता हूं कि तुम जहां भी होगे, खुश होगे।’
यह भी पढ़ें
बॉलीवुड के इन सितारों ने क्यों छोड़ा अपना सरनेम, ये है असली वजह
यह भी पढ़ें