शैनन ने कुछ दिनों पहले न्यू सॉन्ग ‘आई डू’ का टीजर जारी किया था। तभी से फैंस को उनके इस सॉन्ग का इंतजार था। ऐसे में सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शैनन ने गाने का प्रमोशन ‘बिटरस्वीट लव सॉन्ग’ के रूप में किया है। उन्होंने बताया कि ‘आई डू’ मतलब है कि आप एक-दूसरे से अलग होने के बावजूद उनके प्रति अपनी भावनाओं को कैसे महसूस करते हैं, कैसे सभी जगह और चीजें आपको उनकी याद दिलाती हैं, और आप कबुल कर रहे हैं कि आप उन्हें अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल सकती हैं, क्योंकि आप उन्हें प्यार करते हैं। हालांकि आप उनके नए रिश्ते के बीच नहीं आना चाहते हैं, इसलिए आप उन्हें नए जीवन में खुश रहने की कामना करते हैं। सॉन्ग में संगीत का निर्माण इन्फिनिटी द्वारा किया है।