इसी शो में शनाया कपूर नजर आने वाली हैं। जहां वो अपनी बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान और अनन्या पांडे की शादी को लेकर एक बड़ा राज खोलने वाली हैं। शो के दौरान वो बताएंगी कि उनकी दोनों दोस्त सुहाना और अनन्या में से कौन पहले शादी के बंधन में बंधेगा? अपनी फ्रेंड्स सुहाना और अनन्या की पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए शनाया कहती हैं कि ‘मुझे लगता है कि अनन्या पांडे में और मुझ में, तुम पहले शादी करोगी’। इसे बाद अनन्या अपनी बात को रखते हुए कहती है कि ‘मुझे ऐसा लगता है कि मैं इन दोनों से ही दोबारा शादी करूंगी। ये होने का इंतजार कर रही हूं’। इसके बाद शनाया बताती है कि कैसे अनन्या उनमें से शादी करने वाली पहली होंगी?
शनाया कहती है कि ‘देखो पहले अनन्या शादी करेगी, फिर सुहाना खान और सबसे आखिरी में मैं शादी करूंगी’। इतना ही नहीं शनाया ने भी कहा कि ‘वे तीन शादियां करना चाहती हैं’। उनकी इस बात पर उनकी दोस्त अनन्या ने भी सहमति जताते हुए कहा कि ‘वे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को गेट क्रैश करना चाहती थीं’।
बता दें कि शनाया, अनन्या और सुहाना तीनों बेहद अच्छी और बचपन की दोस्त हैं। बताया जाता है कि तीनों ने एक चैट ग्रुप भी बना रखा है जिसमें खूब बातें होती हैं। इसी ग्रुप के बारे में बात करते हुए शनाया और अनन्या ने करण जौहर (Karan Johar) से बात करते हुए कहा था कि ‘वे इस ग्रुप का हिस्सा नहीं होने के लिए FOMO फील करते हैं’।
यह भी पढ़ें
फिर मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं Urvashi Rautela, यूजर बोले – ‘काम तो है नहीं.. सुर्खियों में रहना है बस’
शनाया कहती है कि ‘देखो पहले अनन्या शादी करेगी, फिर सुहाना खान और सबसे आखिरी में मैं शादी करूंगी’। इतना ही नहीं शनाया ने भी कहा कि ‘वे तीन शादियां करना चाहती हैं’। उनकी इस बात पर उनकी दोस्त अनन्या ने भी सहमति जताते हुए कहा कि ‘वे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को गेट क्रैश करना चाहती थीं’।
बता दें कि शनाया, अनन्या और सुहाना तीनों बेहद अच्छी और बचपन की दोस्त हैं। बताया जाता है कि तीनों ने एक चैट ग्रुप भी बना रखा है जिसमें खूब बातें होती हैं। इसी ग्रुप के बारे में बात करते हुए शनाया और अनन्या ने करण जौहर (Karan Johar) से बात करते हुए कहा था कि ‘वे इस ग्रुप का हिस्सा नहीं होने के लिए FOMO फील करते हैं’।
यह भी पढ़ें