शम्मी कपूर के प्यार की शुरुआत फिल्म ‘रंगीन रातें’ से हुई। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस गीता बाली थीं जिनसे उन्होंने बहुत जल्द और चुपके-चुपके मंदिर में जाकर शादी कर ली थी। पर अफसोस शादी के 10 साल बाद पत्नी गीता बाली की मृत्यु हो गई।
पत्नी की मौत के बाद शम्मी पूरी तरह टूट गए थे। इसके साथ ही शम्मी को बच्चों के भविष्य की फ्रिक होने लगी थी। ऐसे में उनका शरीर भी बढ़ता चला गया और फिल्मी कॅरियर पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा। लेकिन घरवालों से शम्मी की ये हालत नहीं देखी गई और उन्होंने उनकी दूसरी शादी करवाने का फैसला किया।
शम्मी शादी के लिए राजी हो गए। उनकी शादी 1969 में नीला देवी से करवाई गई। लेकिन शादी के वक्त उन्होंने अपनी पत्नी के सामने एक शर्त रख दी थी कि वह मां नहीं बनेंगी और उन्हें गीता के बच्चों को ही पालना पड़ेगा। ऐसे में नीला ने भी शम्मी की इस शर्त को दिल से लगा लिया और वह कभी मां नहीं बनीं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / पहली पत्नी की मौत के बाद टूट गए थे शम्मी, इस शर्त पर की थी नीला देवी से दूसरी शादी