दोनों से एक दूसरे के प्यार में पागल
बता दें, कहा जाता है कि जिस एक्ट्रेस के लिए शम्मी पागल थे आधे से ज्यादा हिंदुस्तान उनकी खूबसूरती पर मरता था और वह खुद शम्मी से बेहद प्यार करती थी वह एक्ट्रेस कोई और नहीं मुमताज थी।दोनों एक साथ काफी समय तक साथ रहे पर एक दिन दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। जब शम्मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया तो उनके साथ एक शर्त रख दी। जो मुमताज ने मानने से इनकार कर दी। शम्मी चाहते थे कि मुमताज शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दे और उस समय मुमताज की उम्र महज 17 साल थी और वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थी जिस वजह से उन्होंने शम्मी से शादी के लिए मना कर दिया।
बता दें, कहा जाता है कि जिस एक्ट्रेस के लिए शम्मी पागल थे आधे से ज्यादा हिंदुस्तान उनकी खूबसूरती पर मरता था और वह खुद शम्मी से बेहद प्यार करती थी वह एक्ट्रेस कोई और नहीं मुमताज थी।दोनों एक साथ काफी समय तक साथ रहे पर एक दिन दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। जब शम्मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया तो उनके साथ एक शर्त रख दी। जो मुमताज ने मानने से इनकार कर दी। शम्मी चाहते थे कि मुमताज शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दे और उस समय मुमताज की उम्र महज 17 साल थी और वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थी जिस वजह से उन्होंने शम्मी से शादी के लिए मना कर दिया।
शम्मी ने खाई थी अजीब कसम
शम्मी कपूर का करियर में उस समय अच्छा चल रहा था लेकिन मुमताज अभी संघर्ष कर रही थी। मुमताज के इंकार करने के बाद शम्मी कपूर ने फैसल किया कि वह शादी किसी एक्ट्रेस से नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने दो बार शादी की। पहली शादी गीता बाली से की उनके निधन के बाद उन्होंने नीला देवी नाम की महिला से दूसरी शादी की।