काफी लंबे समय से शमिता शेट्टी ने कोई फिल्म नहीं की है फिर वह एक ब्रेक के बाद बीते साल एक वेब सीरीज ब्लैक विडो में नजर आई थी। गौरतलब है कि फिल्मी जगत से दूर रहने के बावजूद भी शमिता शेट्टी की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है और वह काफी लैविश लाइफ़स्टाइल जीते हैं। बता देंगे शमिता शेट्टी की नेटवर्थ ही 1 से 5 मिलियन डॉलर है। दरअसल शिल्पा शेट्टी एक ऐक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही इंटीरियर डिज़ाइनर भी है। इसके साथ ही वह कई ब्रांड को एंडोर्स भी करती हैं जिनके जरिए शमिता की अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से जो एंडोर्समेंट करती हैं, उससे भी वह लाखों कमा लेती है। वहीं बिग बॉस के घर में दोबारा आने के लिए शमिता शेट्टी ने शो मेकर से अच्छी खासी रकम भी वसूल की है।
वहीं राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फस जाने के बाद बिग बॉस में उनकी साली शमिता का दोबारा आना हर किसी को रास नहीं आया, इसको लेकर उनके ऊपर कई सवाल भी खड़े किए गए। वहीं बिग बॉस में आने के बाद शमिता ने शौ को होस्ट करण जौहर को बताया कि वह बिगबॉस में क्यों आई है। शमिता का कहना था कि उनके पास बिग बॉस का ऑफर बहुत पहले आया था और उन्होंने इसके लिए हां भी कर दिया था, लेकिन हाल फिलाल हुई चीजों ने उनके मन को बदल दिया था।जिसके बाद मैंने सोचा कि मैंने कमिटमेंट दे दिया है और कमिटमेंट देने के बाद मैं पीछे नहीं हट सकती।
आपको बता दें कि शमिता ने शो में आने के बाद यह स्टेटमेंट दिया था कि उन्हें पहले ही बिग बॉस का ऑफर आया था पर ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिसमें यह बताया गया है कि शमिता ने शो में झूठ बोला है। दरअसल शमिता को शो में आने के लिए एक दिन पहले ही ऑफर दिया गया था और वह भी बतौर कंटेस्टेंट नहीं। शमिता को सिर्फ 4 दिन के लिए ही शो में रहने का ऑफर मिला था। अब यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ इसको तो एक्ट्रेस ही बता सकती है।