bell-icon-header
बॉलीवुड

सुपरहिट एक्ट्रेस की बहन फिर भी एक्टिंग में नहीं कर पाई कमाल, जीती हैं क्वीन की तरह जिंदगी

कल यानी 2 फरवरी को उस एक्ट्रेस का जन्मदिन है जो एक्टिंग में मनमुताबिक स्टारडम ना पा सकी लेकिन वो आज भी लग्जरी लाइफ जीती हैं। वह एक सुपरहिट एक्ट्रेस की बहन है। आइए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में।

Feb 01, 2024 / 11:27 pm

Suvesh Shukla

बिग बॉस की तीन बार कंटेस्टेंट रह चुकी और एक सुपरहिट एक्ट्रेस की बहन का कल यानी 2 फरवरी को बर्थडे है। बहन बॉलीवुड फिल्मों की सुपरहिट हिरोइन है। लेकिन खुद इस एक्ट्रेस को एक्टिंग में उतनी सफलता नहीं मिली। इस साल अभिनेत्री अपना 45वां जन्मदिन मनाएंगी। आइए जानते हैं क्वीन की तरह जिंदगी जीने वाली उस एक्ट्रेस के बारे में।
कल है बर्थडे
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे सफल हीरोइनों में से एक शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की। कल का 45वां जन्मदिन है। शमिता, शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है। एक्ट्रेस का जन्म 2 फरवरी 1979 में कर्नाटक के मंगलूरु में हुआ था। इन्होंने मुंबई के सेंट एंथनी गर्ल्स हाई स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की। इसके बाद फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी किया। शमिता शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री की मोहब्बतें गर्ल भी कहा जाता है। उन्होंने साल 2001 में ‘मोहब्बतें’ फिल्म से डेब्यू किया था। उसके बाद से लोग उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर जानने लगे। लेकिन शमिता का जादू फिल्मों में उतना नहीं चल सका जितना उनकी बहन शिल्पा का चला।
अभी तक हैं सिंगल
45 साल की एक्ट्रेस अभी भी सिंगल लाइफ जीती हैं। अपने रिलेशनशिप को लेकर वह कई बार चर्चाओं में भी रहीं। हालांकि अभी भी शमिता का रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल ही है।
Shamita Shetty Birthday Special Story Lives a luxury life like a queen
तीन बार रह चुकी हैं बिग बॉस की कंटेस्टेंट
शमिता शेट्टी तीन बार बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। पहली बार वह बिग बॉस सीजन 3 में कंटेस्टेंट के तौर पर आईं लेकिन बहन की शादी होने के कारण उन्हें बीच में ही शो को छोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस ओटटी भी किया। फिर उन्हें बिग बॉस 15 में भी मौका मिला। हालांकि वह ये शो जीत नहीं पाई थी।
वहीं शमिता ने डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से ग्लैमर वर्ल्ड में साल 2017 में वापसी की। फिर वो कॉमेडी वेब सीरीज ‘यो के हुआ ब्रो’ में भी नजर आईं। इसके बाद वो रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में भी थर्ड रनर अप रहीं।
Shamita Shetty Birthday Special Story Lives a luxury life like a queen
जीती हैं लग्जरी लाइफ
शमिता को भले ही उनके मन मुताबिक बॉलीवुड में सफलता ना मिली हो लेकिन वो फिर भी लग्जरी लाइफ जीती हैं। अपनी ड्रेसिंग और स्टाइलिश लाइफ के लिए वो जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। शमिता के नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 35 करोड़ रुपए की है।
Shamita Shetty Birthday Special Story Lives a luxury life like a queen
नहीं मिल पाया सही स्टारडम

शमिता शेट्टी को पिछले साल वेब सीरीज ‘ब्लैक विडो’ में देखा गया था। जी5 पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज में शमिता के काम को काफी प्रशंसा मिली। बता दें कि एक्ट्रेस ने मोहब्बतें, जहर, फरेब, कैश जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक्ट्रेस को इन फिल्मों से वो स्टारडम नहीं मिल सका जिसकी वे हकदार थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुपरहिट एक्ट्रेस की बहन फिर भी एक्टिंग में नहीं कर पाई कमाल, जीती हैं क्वीन की तरह जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.