बॉलीवुड

शक्तिमान में किलविश बनने से पहले कुछ इस तरह एक्टर ने की थी तैयारी, अंधेरा कायम रहे से हुए फेमस

शक्तिमान (Shaktimaan) को खत्म करने वाला किलविश
कैसे बने सुरेंद्र पाल (Surendra Pal) एक विलेन
अंधेरा कायम रहे सबसे फेमस डायलॉग था

Nov 28, 2019 / 12:08 am

Neha Gupta

नई दिल्ली | बच्चों का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) 90 के दशक का सबसे मशहूर शो था । सभी इस शो के फैन हुआ करते थे। इस सीरियल में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) बने शक्तिमान घर-घर पहुंच गया था। साथ ही शक्तिमान (Shaktimaan) को खत्म करने वाला किलविश (Kilvish) भी लोगों को खूब भाता था। किलविश का कैरेक्टर लोगों को इतना पसंद था कि उसका डायलॉग ‘अंधेरा कायम रहे’ बच्चों की जुबान पर चढ़ गया था।

किसी सीरियल में ऐसा पहली बार था कि जब हीरो के साथ-साथ विलेन को भी खूब प्यार मिला हो। चलिए आपको किलविश की कुछ रोचक जानकारियां देते हैं। किलविश का रोल प्ले करने वाले एक्टर का नाम सुरेंद्र पाल सिंह है। उन्होंने सिर्फ यही शो नहीं बल्कि महाभारत में द्रोणाचार्य, चाणक्य में महात्मा चाणक्य, महाराणा प्रताप जैसे कई सीरियल में काम किया है। इसके अलावा सुरेंद्र ने 40 से जयादा फिल्मों में काम भी किया है। किलविश के रोल के लिए सुरेंद्र की जगह मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) पहले अमरीश पुरी को लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि वो रोल सिर्फ अमरीश पुरी ही कर पाएंगे। जिसके बाद सुरेंद्र ने कहा था कि अगर किसी और से करवाओगे तब पता चलेगा कि कौन कर सकता है और कौन नहीं।

इसके बाद मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सुरेंद्र के सामने बात रखी की किलविश का रोल वो प्ले करके दिखाएं। सुरेंद्र ने खुद को जब साबित कर दिया उसके बाद ही उन्हें किलविश का रोल मिला था। दिलचस्प बात ये है कि इस रोल के लिए सुरेंद्र लगभग 15 दिन तक अंधेरे घर में रहे थे। इसके अलावा सुरेंद्र ने किलविश (Kilvish) के कॉस्ट्यूम और डायलॉग्स खुद ही बदले थे जो लोगों को खूब पसंद आया। सुरेंद्र ने हिंदी भाषा के अलावा और भी कई भाषाओं में काम किया है। सुरेंद्र की आखिरी फिल्म ‘रंगून’ थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शक्तिमान में किलविश बनने से पहले कुछ इस तरह एक्टर ने की थी तैयारी, अंधेरा कायम रहे से हुए फेमस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.