बॉलीवुड

‘शक्तिमान’ फेम Mukesh Khanna को लेकर खुलासा, बताया क्यों कहा गया था फ्लॉप एक्टर

Shaktimaan actor Mukesh Khanna:
शक्तिमान स्टार मुकेश खन्ना ने बताया कि क्यों उन्हें फ्लॉप एक्टर बता दिया था। एक्टर ने कहा कि अगर आपका काम अच्छा नहीं है, लेकिन फिल्म हिट है तो आप अगले प्रोजेक्ट पाने में कामयाब हो जाएंगे।

मुंबईAug 24, 2024 / 04:13 pm

Gausiya Bano

मुकेश खन्ना

Shaktimaan actor Mukesh Khanna: ‘शक्तिमान’ फेम एक्टर मुकेश खन्ना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें एक फ्लॉप एक्टर बता दिया गया था। वायरल वीडियो में एक्टर आगे बताते हैं कि उनका करियर शुरू ही हुआ था, लेकिन उस दौरान ही उन्हें फ्लॉप अभिनेता बता दिया गया।

मुकेश खन्ना बोले- फिल्में हिट तो आप हिट, अगर फ्लॉप तो आप भी फ्लॉप

मुकेश खन्ना बताते हैं कि साल 1984 से 1986 के बीच उन्होंने मंदी का दौर देखा। साल 1984 से 1986 तक उनके पास 15 फिल्में थीं। इनमें से तीन-चार फिल्में रिलीज हुईं और वे फ्लॉप हो गईं। हालांकि, उनके पास कुछ और फिल्में थीं, जो या तो बनी नहीं या फिर रिलीज नहीं हो पाईं। उन्होंने आगे बताया, “शुरुआत में जब मेरी चार-पांच फिल्में फ्लॉप हो गईं तो मुझे फ्लॉप अभिनेता बता दिया गया। लोग कहते थे कि तुम्हारी वजह से फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। जो निर्माता मेरे पास आए थे, वे चाहते थे कि बाजार की मदद से मुझसे पैसे कमाए जाएं। मुझे पहली फिल्म के लिए सराहा गया और 10-15 फिल्मों में लीड रोल के लिए साइन किया गया। इंडस्ट्री और बाजार एक कलाकार के जीवन को तय करते हैं।”

यह भी पढ़ें

Justin Bieber बने पापा, पत्नी हैली ने पहले बच्चे का किया स्वागत, बेबी की फोटो शेयर कर बताया नाम

उन्होंने कहा, “अगर आपका काम अच्छा नहीं है, लेकिन फिल्म हिट हो जाती है तो भी आप अगले कुछ प्रोजेक्ट पाने में कामयाब हो जाते हैं। वहीं जब आपका काम अच्छा है और फिल्म फ्लॉप हो जाती है, तो आप बाजार में अपनी कीमत खो देते हैं।”
बता दें कि मुकेश खन्ना को सुपरहीरो कैरेक्टर ‘शक्तिमान’ और बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीष्म की भूमिका के लिए जाना जाता है। वह चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी इंडिया के अध्यक्ष भी थे, जिससे उन्होंने फरवरी 2018 में इस्तीफा दे दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘शक्तिमान’ फेम Mukesh Khanna को लेकर खुलासा, बताया क्यों कहा गया था फ्लॉप एक्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.