कभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए फिल्मों के नाम
•Sep 02, 2018 / 01:20 pm•
Riya Jain
बॅालीवुड के मशहूर कॅामेडियन शक्ति कपूर देश के उम्दा एक्टर्स में से एक हैं। 90 के दशक में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख था। यूं तो शक्ति ने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल प्ले किया है पर इसके बावजूद फैंस ने उनके किरदारों को काफी पसंद किया। कभी शक्ति फिल्मों में विलेन बने तो कभी कॅामेडियन, पर हर किरदार में उन्होंने लोगों का दिल जीता है। तो आइए आज आपको शक्ति की कुछ मशहूर फिल्मों के नाम बताते हैं...
गोविंदा की फिल्म 'राजा बाबू' में शक्ति ने नंदू का किरदार अदा किया था।
सलमान खान और आमिर खान की मशहूर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में शक्ति कपूर ने विलेन गोगो का किरदार अदा किया था।
श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' में बटूकनाथ लल्लन प्रसाद मालपानी का किरदार निभारकर शक्ति ने खूब तालियां बटोरी थीं।
सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा 'में शक्ति ने उनके बचपन के दोस्त रंगीला का रोल प्ले किया था।
गोविंदा की फिल्म 'हीरो नंबर 1' में शक्ति ने बाबू का किरदार अदा किया था।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / कभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए इन फिल्मों के नाम