scriptकभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए इन फिल्मों के नाम | Patrika News
बॉलीवुड

कभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए इन फिल्मों के नाम

कभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए फिल्मों के नाम

Sep 02, 2018 / 01:20 pm

Riya Jain

shakti kapoor top 5 hit movies
1/6

बॅालीवुड के मशहूर कॅामेडियन शक्ति कपूर देश के उम्दा एक्टर्स में से एक हैं। 90 के दशक में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख था। यूं तो शक्ति ने ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल प्ले किया है पर इसके बावजूद फैंस ने उनके किरदारों को काफी पसंद किया। कभी शक्ति फिल्मों में विलेन बने तो कभी कॅामेडियन, पर हर किरदार में उन्होंने लोगों का दिल जीता है। तो आइए आज आपको शक्ति की कुछ मशहूर फिल्मों के नाम बताते हैं...

 

shakti kapoor top 5 hit movies
2/6

गोविंदा की फिल्म 'राजा बाबू' में शक्ति ने नंदू का किरदार अदा किया था।

 

shakti kapoor top 5 hit movies
3/6

सलमान खान और आमिर खान की मशहूर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में शक्ति कपूर ने विलेन गोगो का किरदार अदा किया था।

 

shakti kapoor top 5 hit movies
4/6

श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' में बटूकनाथ लल्लन प्रसाद मालपानी का किरदार निभारकर शक्ति ने खूब तालियां बटोरी थीं।

 

shakti kapoor top 5 hit movies
5/6

सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा 'में शक्ति ने उनके बचपन के दोस्त रंगीला का रोल प्ले किया था।

 

shakti kapoor top 5 hit movies
6/6

गोविंदा की फिल्म 'हीरो नंबर 1' में शक्ति ने बाबू का किरदार अदा किया था।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / कभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए इन फिल्मों के नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.