scriptक्या Shahrukh Khan चोरी-छुपे गए थे राम मंदिर? वायरल वीडियो की जानें क्या है पूरी सच्चाई | Shahrukh khan visit ayodhya ram mandir video goes viral netizen boycot | Patrika News
बॉलीवुड

क्या Shahrukh Khan चोरी-छुपे गए थे राम मंदिर? वायरल वीडियो की जानें क्या है पूरी सच्चाई

Shah Rukh Khan Viral Video: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और आमिर खान को नहीं बुलाया गया था।
 

Jan 25, 2024 / 09:07 am

Priyanka Dagar

shahrukh_khan_did_reached_ayodhya_ram_mandir_video_goes_viral_netizen_boycott_shahrukh_khan_fact_check.jpg

शाहरुख खान का वीडियो हुआ वायरल

Ayodhya Ram Mandir: बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान को राम मंदिर जाने का निमंत्रण नहीं दिया गया था। पर फिर भी शाहरुख खान अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर के दर्शन किए। ये हम नहीं वायरल वीडियो से सामने आया है कहा जा रहा है कि शाहरुख खान बिना निमंत्रण के ही अयोध्या राम मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। तो चलिए बताते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है…
मंदिर में दर्शन करते दिखे किंग खान
शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें एक्टर अपनी बेटी सुहाना खान के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा, शाहरुख राम मंदिर आ गए। वहीं कुछ लोग ये वीडियो देखकर हैरान थे क्योंकि उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग उन्हें लगातार बायकॉट करने की डिमांड कर रहे हैं।
शाहरुख खान का वीडियो वायरल
अब मीडिया रिपोर्ट्स से इसकी पूरी सच्चाई सामने आई है तो बता दें, शाहरुख खान राम मंदिर नहीं पहुंचे थे। ये वीडियो किंग खान का पुराना वीडियो है। ये उस समय का है जब शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना खान और अभिनेत्री नयनतारा आंध्र प्रदेश में तिरुपति श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने गए थे। ये एक्टर का वो असली वीडियो है आप भी देखिए…
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rrqv3
शाहरुख ही नहीं बल्कि सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह समेत इन बॉलीवुड के बड़े सितारों को भी 22 जनवरी को अयोध्या में हुए भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण नहीं दिया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या Shahrukh Khan चोरी-छुपे गए थे राम मंदिर? वायरल वीडियो की जानें क्या है पूरी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो