सोशल मीडिया पर इस दावे को साबित करने का गणित भी बताया जा रहा है। दावे के अुनसार शाहरुख ने 10 करोड़ पीएम केयर्स फंड में, इतना ही सीएम रिलीफ फंड में, 50 हजार पीपीई किट की कीमत 12.5 करोड़, गरीबों को भोजन पर 5 करोड़, 3 लाख खाने के पैकेट के 5 करोड़, 2500 लोगों का राशन एक महीने के लिए 2-3 करोड़ रुपए और एसिड अटैक पीड़ितों को 1 करोड़ रुपए की मदद बताई जाती है।
हालांकि इस आंकड़े का कोई सिर-पैर नहीं है। ये लोगों ने अपने अंदाज से बताया है। वहीं, स्टार या उनकी किसी कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।