बॉलीवुड

Shahrukh Khan ने बताया Yash Chopra का दिवाली से खास कनेक्शन

आज दुनिया भर में रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया जा रहा है। बॉलीवुड का दिवाली से गहरा नाता रहा है। फिल्म जगत के ‘किंग खान’ शाहरुख खान ने खुलासा कर बताया कि यश चोपड़ा का दिवाली के साथ खास कनेक्शन था।

मुंबईOct 31, 2024 / 06:14 pm

Saurabh Mall

Shahrukh Khan-Yash Chopra

वास्तव में दिवाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों की रिलीज का पर्याय बन गया है। इस त्योहारी सिनेमाई परंपरा को स्थापित करने का श्रेय अक्सर दिवंगत फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा को दिया जाता है। कई फिल्में दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार भी हैं।
इस बीच शाहरुख खान ने बताया कि यश चोपड़ा का दिवाली से एक अनूठा संबंध था। चोपड़ा का दिवाली के प्रति लगाव उनकी रिलीज की तारीखों के चुनाव में झलकता था, उनकी कई सबसे सफल फिल्में त्योहार के दौरान रिलीज हुई थीं।
Shahrukh-Khan-and-Yash-Chopra

यश चोपड़ा के नाम कई हिट फिल्में

यश चोपड़ा के नाम कई हिट फिल्में हैं, उनकी शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेली है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर-जारा’ यह सुपरहिट फिल्में दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। हालांकि, हाल के वर्षों में इस शुभ अवसर पर फिल्मों के टकराने का चलन आम हो गया है।
शाहरुख खान ने बताया कि यश चोपड़ा त्योहार के दौरान अपनी फिल्में रिलीज करने का फैसला करते थे और उनका मानना ​​था कि ऐसा करने से दर्शकों को खुशी मिलेगी।

शाहरुख ने कहा कि मैंने यश जी के साथ 20 साल काम किया है। एक बात जो हमेशा सामान्य थी, वह यह थी कि वह चाहते थे कि लोग उनकी फिल्में देखने के बाद खुश हों। इसीलिए, उन्होंने दिवाली को चुना। शायद दिवाली ने उन्हें उनकी फिल्मों को रिलीज करन के लिए चुना था।
यश चोपड़ा के इस फैसले ने अन्य निर्माताओं के लिए भी रास्ता साफ कर दिया और आज के समय में दिवाली पर फिल्में बड़े पर्दे पर उतरने की परंपरा आम हो गई है।

इस दिवाली ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार

दिवाली के मौके पर ही फिल्म जगत की बहुप्रतीक्षित फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में तैयार बहुप्रतीक्षित पुलिस-ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ और टी-सीरीज की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस दौरान फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर टकराती नजर आएंगी।
अनीस बज्मी द्वारा सह-लिखित और निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा हैं। दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होंगी।

यह भी पढ़ें: Chhath Song 2024: छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ हुआ रिलीज, गायिका कल्पना पटोवारी ने दिया फैंस को तोहफा

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shahrukh Khan ने बताया Yash Chopra का दिवाली से खास कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.