इस बीच शाहरुख खान ने बताया कि यश चोपड़ा का दिवाली से एक अनूठा संबंध था। चोपड़ा का दिवाली के प्रति लगाव उनकी रिलीज की तारीखों के चुनाव में झलकता था, उनकी कई सबसे सफल फिल्में त्योहार के दौरान रिलीज हुई थीं।
यश चोपड़ा के नाम कई हिट फिल्में
यश चोपड़ा के नाम कई हिट फिल्में हैं, उनकी शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेली है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘वीर-जारा’ यह सुपरहिट फिल्में दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। हालांकि, हाल के वर्षों में इस शुभ अवसर पर फिल्मों के टकराने का चलन आम हो गया है। शाहरुख खान ने बताया कि यश चोपड़ा त्योहार के दौरान अपनी फिल्में रिलीज करने का फैसला करते थे और उनका मानना था कि ऐसा करने से दर्शकों को खुशी मिलेगी। शाहरुख ने कहा कि मैंने यश जी के साथ 20 साल काम किया है। एक बात जो हमेशा सामान्य थी, वह यह थी कि वह चाहते थे कि लोग उनकी फिल्में देखने के बाद खुश हों। इसीलिए, उन्होंने दिवाली को चुना। शायद दिवाली ने उन्हें उनकी फिल्मों को रिलीज करन के लिए चुना था।
यश चोपड़ा के इस फैसले ने अन्य निर्माताओं के लिए भी रास्ता साफ कर दिया और आज के समय में दिवाली पर फिल्में बड़े पर्दे पर उतरने की परंपरा आम हो गई है।
इस दिवाली ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार
दिवाली के मौके पर ही फिल्म जगत की बहुप्रतीक्षित फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में तैयार बहुप्रतीक्षित पुलिस-ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ और टी-सीरीज की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस दौरान फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर टकराती नजर आएंगी। अनीस बज्मी द्वारा सह-लिखित और निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा हैं। दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होंगी। यह भी पढ़ें: Chhath Song 2024: छठ गीत ‘गोतिन ताना मारातारी’ हुआ रिलीज, गायिका कल्पना पटोवारी ने दिया फैंस को तोहफा