2005 में नाम रखा था ‘मन्नत’
पहले शाहरुख के बंगले का नाम ‘विला विएना’ था और वर्ष 2005 में उन्होंने ‘मन्नत’ नाम रखा था। मुंबई में शाहरुख खान का घर सबसे ज्यादा मशहूर और क्राउडी प्लेस है। अक्सर शाहरुख अपने बंगले की बालकानी में खड़े होकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं। चाहे फिर ईद हो या दिवाली।
जिम से लेकर स्विमिंग पूल तक सबकुछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के बंगले मन्नत के अंदर लाइब्रेरी, जिम, स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर और कई गाड़ियों के लिए बेसमेंट पार्किंग सहित सभी सुविधा हैंं। इतना नहीं शाहरुख का एक ऑफिस भी है, जहां वे अपना पर्सनल काम करते हैं। उन्हें बुक्स पढ़ने का काफी शौक हैं।
बच्चों की देखरेख में बिजी हैं शाहरुख
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में गौरी खान ने कहा था कि शाहरुख खान ने फिल्मों से ब्रेक लेकर बच्चों की देखभाल करने का निर्णय किया है। वहीं गौरी ने अपना समय एक डिजाइनिंग कंपनी में लगाया है। गौरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि फिल्मों से ब्रेक लेकर बच्चों की देखरेख करने का। मुझे खुशी है कि अब शाहरुख के घर रहने से मैं ट्रेवल कर सकती हूं। बता दें कि शाहरुख ने फिल्म ‘जीरो’ के बाद अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।