सम्मान लेते समय किंग खान इमोशनल हो गए और पुरानी यादों को ताजा किया। शाहरुख खान से इस इवेंट में तमाम तरह के सवाल किए गए। उन्होंने सभी के जवाब शालीनता के साथ दिए साथ दिनों पुराने दिनों को याद किया। शाहरुख ऑल ब्लैक अवतार में नजर आए, सोशल मीडिया पर इवेंट की फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं।
जब शाहरुख से सवाल किया गया कि उनके माता-पिता उनकी यह अचीवमेंट को देखकर क्या कहते? इस पर शाहरुख ने कहा-’ मुझे लगता है कि मेरी मां सबसे पहले मुझे देखकर कहतीं तुम बहुत पतले हो गए हो। थोड़ा वजन बढ़ाओ। कैसा मुंह हो गया तुम्हारा, तुम्हारे गाल अंदर चले गए हैं।’
इसके साथ ही किंग खान ने इवेंट में अपनी फिल्म का डायलॉग भी बोला। अवॉर्ड के दौरान किंग खान कहते हैं- इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है। कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने में लग जाती है।
जब शाहरुख से सवाल किया गया कि उनके माता-पिता उनकी यह अचीवमेंट को देखकर क्या कहते? इस पर शाहरुख ने कहा-’ मुझे लगता है कि मेरी मां सबसे पहले मुझे देखकर कहतीं तुम बहुत पतले हो गए हो। थोड़ा वजन बढ़ाओ। कैसा मुंह हो गया तुम्हारा, तुम्हारे गाल अंदर चले गए हैं।’
यह भी पढ़ें
‘आयुष्मान खुराना का करियर खत्म’
शाहरुख ने आगे कहा- मुझे लगता है कि मेरे अचीवमेंट पर मेरे माता-पिता बहुत खुश होते। अगर मैं वाकई इसे अचीवमेंट कहता हूं, तो मुझे लगता है कि ये चीजें हम सभी को करनी चाहिए और जीनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें गर्व होता, जिस तरह से हमने अपने तीनों बच्चों को बड़ा किया है, मुझे लगता है मेरे पेरेंट्स ये देखकर बेहद खुश होते।’इसके साथ ही किंग खान ने इवेंट में अपनी फिल्म का डायलॉग भी बोला। अवॉर्ड के दौरान किंग खान कहते हैं- इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है। कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने में लग जाती है।
अपने बचपन के एक किस्से को याद कर एक्टर ने कहा, ‘मुझे अपनी गणित की परीक्षा देना याद है। मैंने बहुत अच्छा किया और मैं वापस घर आ गया, फिर, रिजल्ट के दिन, मुझे 3/100 मिले लेकिन, मैंने सोचा, मैंने वास्तव में अच्छा किया है। कई बार फिल्मों के साथ भी ऐसा होता है।’
उन्होंने कहा ‘मैं एक शून्य बनाता हूं, कभी-कभी जो मैंने किया है वो प्रयास सामने आता है और आप जानते हैं … वे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) बन जाती हैं। मुझे बस उस पर विश्वास करना है। मैं नर्वस नहीं हूं। मैं वास्तव में ‘शाहरुख खान’ को पर्दे पर देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
बता दें कि किंग खान को ये अवॉर्ड उनके सांस्कृतिक परिदृश्य में लेखन और क्रिएटिव फील्ड में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
बता दें कि किंग खान को ये अवॉर्ड उनके सांस्कृतिक परिदृश्य में लेखन और क्रिएटिव फील्ड में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
यह भी पढ़ें