शाहरुख खान ने सोमवार को फैंस के साथ एक चैट सेशन का आयोजन किया। इसमें उनके फैंस में से एक ने पूछा,’ सलमान ने अपनी आवाज मेें कोरोना और देश के लिए अपने प्यार को गाना लॉन्च किया है, क्या वो आपने देखा है? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘भाई कमाल का गाना और गायक है।’
उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो गीत से अपना चैनल ‘बीइंग सलमान’ लॉन्च किया। कोरोना काल में प्रशंसकों को प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला यह गीत ‘प्यार करो ना, एहतियात करो ना, मदद करो ना, सब्र रखो ना’ उन्होंने खुद गाया है। इसे उन्होंने हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखा है, जबकि संगीत उनकी पसंदीदा जोड़ी साजिद-वाजिद ने दिया है। लॉकडाउन के दौरान सलमान कई बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। उनका यह गीत उसी मुहिम की नई कड़ी है।