scriptसलमान खान के नए गाने ‘प्यार करोना’ पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, जवाब हुआ वायरल | Shahrukh Khan reaction on Salman Khan new song | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान के नए गाने ‘प्यार करोना’ पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, जवाब हुआ वायरल

शाहरुख खान ने सोमवार को फैंस के साथ एक चैट सेशन का आयोजन किया। इसमें उनके फैंस में से एक ने पूछा,’ सलमान ने अपनी आवाज मेें कोरोना और देश के लिए अपने प्यार को गाना लॉन्च किया है, क्या वो आपने देखा है?

Apr 20, 2020 / 06:24 pm

पवन राणा

सलमान खान के नए गाने 'प्यार करोना' पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, जवाब हुआ वायरल

सलमान खान के नए गाने ‘प्यार करोना’ पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, जवाब हुआ वायरल

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने सोमवार को अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। इसी के साथ सलमान ने एक गाना भी गाया जिसे इसी चैनल पर लॉन्च किया गया। अब इस गाने पर शाहरुख खान का भी रिएक्शन आ गया है।

शाहरुख खान ने सोमवार को फैंस के साथ एक चैट सेशन का आयोजन किया। इसमें उनके फैंस में से एक ने पूछा,’ सलमान ने अपनी आवाज मेें कोरोना और देश के लिए अपने प्यार को गाना लॉन्च किया है, क्या वो आपने देखा है? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘भाई कमाल का गाना और गायक है।’

https://twitter.com/hashtag/PyaarKarona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो गीत से अपना चैनल ‘बीइंग सलमान’ लॉन्च किया। कोरोना काल में प्रशंसकों को प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला यह गीत ‘प्यार करो ना, एहतियात करो ना, मदद करो ना, सब्र रखो ना’ उन्होंने खुद गाया है। इसे उन्होंने हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखा है, जबकि संगीत उनकी पसंदीदा जोड़ी साजिद-वाजिद ने दिया है। लॉकडाउन के दौरान सलमान कई बार सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर चुके हैं। उनका यह गीत उसी मुहिम की नई कड़ी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान के नए गाने ‘प्यार करोना’ पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, जवाब हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो