बॉलीवुड

‘धूम 4’ का जल्द होने जा रहा ऐलान, इस बार ये सुपरस्टार बनेगा फिल्म का हीरो

यशराज बैनर की ‘धूम’ अब चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं। जी हां, सीरीज की पहली तीन फिल्में खूब पसंद की जाने के बाद अब फिल्मेकर्स इसका चौथा भाग जल्द से जल्द पेश करना चाहते हैं।

Aug 05, 2018 / 10:12 am

Riya Jain

shahrukh khan play lead role in dhoom 4

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटिड मूवी सीरीज धूम को लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं। यशराज बैनर की ‘धूम’ अब चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं। जी हां, सीरीज की पहली तीन फिल्में खूब पसंद की जाने के बाद अब फिल्मेकर्स इसका चौथा भाग जल्द से जल्द पेश करना चाहते हैं। हालांकि काफी लम्बे समय से ‘धूम 4’ अटकी पड़ी है।

 

लेकिन अब यशराज बैनर ‘धूम 4’ का ऐलान करने वाला है। एक खबर के अनुसार, ‘यशराज बैनर जब आमिर खान स्टारर ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का पहला लुक रिलीज कर देगा, उसके बाद वो धूम 4 को लेकर बड़ा खुलासा करेगा।’
जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में…

 

खास बात यह है कि धूम 4 में सलमान खान नहीं बल्कि शाहरुख खान चोर की भूमिका निभाते दिखेंगे। शाहरुख खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग खत्म कर रहे हैं जिसके तुरंत बाद वह इस खास प्रोजेक्ट में जुट जाएंगे। इसके अलावा शाहरुख राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म के साथ उनका नाम जुड़ जरूर रहा है लेकिन वो इसे कब तक शुरू करेंगे यह नहीं पता है।

हार्दिक पंड्या संग शादी को लेकर ईशा गुप्ता ने दिया बड़ा बयान, कहा कि जल्द ही मैं…

shahrukh khan
बता दें इस फिल्म में अबतक जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान चोर की भूमिकाएं निभा चुके हैं। अगर आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की बात की जाए, जिसके फर्स्ट लुक के बाद ‘धूम 4’ का ऐलान किया जाएगा तो यह एक पीरियड ड्रामा होगी।
हूबहू यामी की तरह ही दिखती है उनकी बहन, तस्वीरें देख यकीन करना होगा मुश्किल

shahrukh khan
इसमें आमिर खान के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी दिखाई देंगे।

टीवी ये 6 एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं छेड़छाड़ का शिकार, एक को मिल चुकी हैं अश्लील तस्वीरें
OMG! पहली बार कैमरा देख मुंह छिपाने लगीं आलिया, कहीं रणबीर तो नहीं हैं वजह ?

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘धूम 4’ का जल्द होने जा रहा ऐलान, इस बार ये सुपरस्टार बनेगा फिल्म का हीरो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.