सिद्धार्थ आनंद ने कहा- ‘दर्शकों के लिए लेकर आएंगे कुछ नया’
सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ‘इतिहास हर कोई बनाना चाहता है, लेकिन इसकी योजना कोई नहीं बना सकता। ऐसा बस हो जाता है और जब यह होता है तो यह एक बहुत अच्छा अनुभव होता है। मैं बहुत खुश हूँ। अब मुझे लगता है कि मुझे सेट पर जाकर दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आना चाहिए।”
पठान की सफलता पर बोले सिद्धार्थ- ‘यह हमारी मेहनत का फल है’
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने आगे कहा, “मैं पठान जैसी बड़ी फिल्म बनाने के लिए उत्साहित था। बॉक्स ऑफिस नंबर मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। यह हमारी मेहनत का फल है। लेकिन इसमें पूरी टीम का योगदान रहा है। हम इस फिल्म के जरिए दर्शकों को ऐसा अनुभव देना चाहते थे जो पहले कभी न देखा गया हो। और पठान के माध्यम से हम इसे पूरा करने में सफल रहे। एक फिल्म तभी सफल होती है जब दर्शक उससे जुड़ सकें। पठान के मामले में भी यही हो रहा है।”
अब इस फिल्म की शूटिंग में जुटेंगे शाहरुख
बता दें, ‘पठान’ के जरिए शाहरुख खान चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। उनकी वापसी ने ये साबित कर दिया है कि वह ही बॉलीवुड के किंग हैं। तो वहीं, उनके फैंस भी इस फिल्म के लिए बेताब थे। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। आने वाले समय में शाहरुख की कई फिल्में रिलीज को तैयार हैं, जिनमें फिल्म ‘जवान’ का नाम भी शामिल है। खबर है कि ‘पठान’ की सक्सेस के बाद शाहरुख खान बहुत जल्द ‘जवान’ फिल्म की शूटिंग में जुटेंगे।
यह भी पढ़ें