scriptशाहरुख नहीं चाहते सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करना | Shahrukh khan latest film news | Patrika News
बॉलीवुड

शाहरुख नहीं चाहते सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करना

शाहरुख नहीं चाहते सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करना

May 11, 2020 / 03:53 pm

Subodh Tripathi

शाहरुख खान

शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की लंबे समय से कोई फिल्म नहीं आई है ऐसे में फ्रेंड्स उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में नजर आएंगे, इस बात की हिंट शाहरुख़ ने ट्वीट के जरिए दी थी, लेकिन हिरानी सलमान खान को भी इस फिल्म में लेना चाहते हैं, इस कारण जानकारी के अनुसार शाहरुख खान इस फिल्म में सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते।
राजकुमार हिरानी की फिल्म में चूंकि 2 हीरो की जरूरत है, ऐसे में डायरेक्टर सलमान खान को भी फिल्म में लेना चाहते हैं, लेकिन शाहरुख इस फिल्म में सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते हैं, वे चाहते हैं कि फिल्म में सिर्फ एक ही हीरो हो, किंग खान ने डायरेक्टर से भी इस बारे में बात की है। चर्चाओं की माने तो शाहरुख खान इस फिल्म में सलमान के साथ काम नहीं करना चाहते, वैसे तो शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी सलमान एक सॉन्ग में नजर आए थे इसके अलावा भी दोनों ने कई फिल्में साथ की है ।लेकिन अब देखना यह है कि आने वाली फिल्मों में फ्रेंड्स दोनों सितारों को एक साथ देखते हैं या नहीं।फिलहाल दोनों स्टार अपने घर से ही लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुक कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख नहीं चाहते सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम करना

ट्रेंडिंग वीडियो