इसी के अलावा शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम भी भगवान के चरणों में फूल की पत्तियां चढ़ाते हुए नजर आए। शाहरुख खान का ये वीडियो काफी पुराना है जिसमें एक्टर पूरी लगन के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें एक्टर गणेश जी की प्रतिमा को समुद्र में विसर्जित करने के लिए नंगे पैर अपने घर से निकले। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान और उनका पूरा परिवार गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए शहर के कई पंडाल में भी जाते हैं। खान परिवार हर एक त्यौहार को बहुत ही उत्सव और धार्मिक परंपराओं के साथ में मनाता है।
शाहरुख खान वर्क फ्रंट
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आपको बता दें कि जल्दी ही उन्हें बेटी सुहाना खान के साथ में फिल्म किंग में देखा जाने वाला है। इसी के अलावा इस फिल्म में उनके साथ में अमिताभ बच्चन को विलेन के किरदार में भी देखा जाएगा।