बॉलीवुड

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का रविवार को गदर कलेक्शन, 11वें दिन फिर बरकरार रही दहाड़

Jawan Box Office Collection Day 11: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने 11वें दिन यानी रविवार को शनिवार से भी ज्यादा अच्छी कमाई की है।

Sep 17, 2023 / 08:53 pm

Priyanka Dagar

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 11वें दिन शानदार कलेक्शन किया है

Box Office Collection: बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं उनकी फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है। वह रिलीज होते ही लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म पठान (Pathaan) और बाहुबली (Baahubali) जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है। जहां एक तरफ शाहरुख खान के फैंस उनकी जवान को इंजॉय कर रहे हैं वहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। जो क्रिसमस पर प्रभास (Prabhas) की सालार (Salaar) से टकराएगी। डंकी के लिए भी शाहरुख के फैंस अभी से ब्रेसब्र हो गए हैं। इसी बीच जवान का कलेक्शन भी देखने लायक है जहां फिल्म जबरदस्त कमाई में रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं वीकडेज में फिल्म की रफ्तार में गिरावट आई थी पर जैसे ही वीकेंड (Weekend Collection) शुरू हुआ फिल्म ने अपनी गिरवाट को खत्म कर कलेक्शन धुंआधार करना शुरू कर दिया। शानिवार 16 सितंबर को जवान ने 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट आ गई है। Sacnilk के अनुसार जवान ने रविवार को छप्पर फाड़ कलेक्शन किया है। फिल्म ने 11वें दिन यानी 17 सितंबर को 34 से 35 करोड़ की कमाई की है। फिल्म जवान ने 11वें दिन भी वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) जबरदस्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जवान ने 11 दिनों में 800 करोड़ के पार कमाई कर ली है। वहीं, भारत में जवान ने 11वें दिन कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं।

‘जवान’ ने 11वें दिन किया तूफानी कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 11)
बॉक्स ऑफिस के ट्रेड का हिसाब किताब रखने वाली वेबसाइट Sacnilk ने रविवार के कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों से सामने आया है कि रविवार को शाहरुख खान की जवान फिल्म का रविवार शानदार रहा है फिल्म ने 35 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है। इस शानदार कमाई के साथ ही जवान का कलेक्शन 475.78 करोड़ हो जाएगा। पर शाम होते-होते यह आकंड़े कम और ज्यादा हो सकते हैं।
जवान 30 दिनों में करेगी 1000 करोड़ का कलेक्शन (Jawan earn 1000 Crore very soon)
फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड में 11 दिनों में 800 करोड़ के पार कमाई कर ली है। अब फिल्म जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी 30 दिनों में 1000 करोड़ के पार कमाई कर सकती है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने लगभग 50 दिनों में 1052 करोड़ की कमाई की थी और अगर फिल्म जवान ने इसके पार कमाई की तो एक नया रिकॉर्ड शाहरुख के नाम हो जाएगा।फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का अंदाजा है कि ये फिल्म 30 दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। फिल्म जवान का निर्देशन एटली कुमार ने किया है जिसमें शाहरुख खान, नयनतारा (Nayanthara) विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संजय दत्त, सान्या मल्होत्रा जैसे बड़े और बेहतरीन कलाकारों ने काम किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का रविवार को गदर कलेक्शन, 11वें दिन फिर बरकरार रही दहाड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.