scriptJawan Box Office: बुधवार को ‘जवान’ की हुई तगड़ी कमाई, 42वें दिन बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल | shahrukh khan jawan box office day 42 wednesday jawan earn excellent | Patrika News
बॉलीवुड

Jawan Box Office: बुधवार को ‘जवान’ की हुई तगड़ी कमाई, 42वें दिन बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल

Jawan Box Office Collection Day 42: बुधवार को ‘जवान’ की कमाई में काफी उछाल आया है फिल्म लगातर श्रेष्ठ कलेक्शन कर रही है।

Oct 18, 2023 / 07:53 pm

Priyanka Dagar

jawan_box_office_day_42.jpg

जवान ने बुधवार 42वें दिन अपनी कमाई में इजाफा किया है

Box Office Report: ‘जवान’ (Jawan) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 42 दिन हो गए हैं बुधवार को जवान की कमाई शानदार हुई है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान का फैंस में क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा फिल्म हर दिन अपने प्रदर्शन को बेहतर किए जा रही है वीकेंड आने वाला है और ऐसे में गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की लियो (Leo) भी रिलीज होने जा रही है एक बार फिर जवान की अग्निपरीक्षा होगी। एक तरफ जवान होगी और एक तरफ लिओ, वीकेंड पर वैसे तो लियो को पहला दर्जा मिलेगा पर जवान भी दर्शक देखने जा सकते हैं मंगलवार को तो जवान ने खुद को साबित किया था अब Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार बुधवार 42वें दिन के आंकड़ें भी जारी कर दिए हैं इसमें साफ पता चल रहा है कि जवान ने छठे बुधवार जबरदस्त कलेक्शन किया है।
…तो जवान ने 42वें दिन किया इतना कलेक्श (Jawan Box Office Collection Day 42)
बुधवार को Sacnilk ने बॉक्स ऑफिस के अनुसार जवान के आंकड़ें बताए हैं उससे पता चलता है कि जवान ने 17 अक्टूबर यानी छठे बुधवार को 70 लाख का अच्छा बिजनेस किया है अब जवान की कुल कमाई 638.00 करोड़ हो गई है पर ये आंकड़ें शाम होते-होते बदल कम ज्यादा भी हो सकते हैं।
जवान 60 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी और 2 नवंबर को OTT नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस दिन शाहरुख खान का जन्मदिन है इस वजह से इसका रिलीज बड़े दिन रखा गया है और OTT पर जवान अनकट सीन के साथ रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jawan Box Office: बुधवार को ‘जवान’ की हुई तगड़ी कमाई, 42वें दिन बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो