…तो जवान ने 42वें दिन किया इतना कलेक्श (Jawan Box Office Collection Day 42)
बुधवार को Sacnilk ने बॉक्स ऑफिस के अनुसार जवान के आंकड़ें बताए हैं उससे पता चलता है कि जवान ने 17 अक्टूबर यानी छठे बुधवार को 70 लाख का अच्छा बिजनेस किया है अब जवान की कुल कमाई 638.00 करोड़ हो गई है पर ये आंकड़ें शाम होते-होते बदल कम ज्यादा भी हो सकते हैं।
जवान 60 दिनों के बाद बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी और 2 नवंबर को OTT नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस दिन शाहरुख खान का जन्मदिन है इस वजह से इसका रिलीज बड़े दिन रखा गया है और OTT पर जवान अनकट सीन के साथ रिलीज होगी।