इन सेलेब्स में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम भी शामिल है। जिन्होंने ना केवल फंड देकर राज्य सरकार की मदद की है,बल्कि शाहरुख (Shahrukh Khan office) ने अपना ऑफिस भी क्वॉरंटीन सेंटर (Shahrukh Khan office for Quarantine center) बनाने के लिए बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) को दे चुके हैं। हालांकि बताया तो यह भी जा रहा है कि इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
डॉक्टर्स की कमी पड़ी भारी
कोरोना महामारी के बीच शाहरुख खान (SRKOfficeForQuarantine) ने मुंबई के खार में स्थित अपना 4 मंजिला ऑफिस बीएमसी को दे दिया था। जोकि इस ऑफिस का कोई उपयोग अभी तक ना हो पाने के कारण पूरा खाली पड़ा है और यहां डॉक्टर्स न होने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।
शाहरुख ने कई लोगों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
शाहरुख खान ने लोगो की मदद के लिए एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि उनकी कंपनी (Help For Coronavirus Fight ) दिहाड़ी काम करने वालों और ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स को भी फाइनैंशल हेल्प देगी। शाहरुख ने पीएम केयर्स सहित कई राज्य सरकारों को भी मदद भेजी थी।