शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनों ही इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार हैं,लेकिन कभी साथ में दोनों कभी नहीं दिखाई दिए हैं। साथ ना काम करने पर किंग ने खान ने ही एक इंटरव्यू के दौरान इसकी असल वजह बताई है। शाहरुख का कहना है कि वह अक्षय की तरह जल्द नहीं जागते हैं। जब वह जागते हैं, तब वह सोते हैं। उनका दिन ओरों से जल्दी शुरू होता है। जब वह काम शुरू करते हैं, तब वह पैक-अप कर रहे होते हैं। वह रात में जागने वाले इंसान हैं। लेकिन कुछ लोग हैं, जिन्हें रात में काम करने की आदत नहीं हैं।
शाहरुख आगे कहते हैं कि अगर कभी वह और अक्षय कुमार साथ कोई फिल्म कर भी लें तो वह सेट पर एक-दूसरे से कभी मिल नहीं पाएंगे। क्योंकि जिस वक्त वह जा रहें होंगे, शाहरुख सेट पर आ रहे होंगे। शाहरुख कहते हैं कि वह अक्षय के साथ काम करना तो चाहते हैं कि लेकिन टाइमिंग मैच ना होने की वजह से वह कर नहीं पा रहे हैं। आपको बतातें चलें कि अक्षय और शाहरुख बेशक किसी फिल्म में साथ नज़र ना आए हों। लेकिन दोनों ही अभिनेता ने एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो जरूर किया है। जिसमें से एक फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ( Om Shanti On ) है। जिसमें शाहरुख और अक्षय साथ में दिखाई दिए थे। वह अक्षय की फिल्म ‘बेबी’ ( Baby ) में भी शाहरुख एक सॉन्ग के लिए उनके साथ नज़र आए थे।