हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर टीकू तल्सानिया ने ‘देवदास’ मूवी को लेकर कई बातें शेयर की हैं। 2002 की फिल्म ‘देवदास’ निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ शाहरुख खान की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने देवदास की भूमिका निभाई थी। कई सीन में शाहरुख ने वास्तव में शराब पी थी, क्योंकि उनका मानना था कि उनके कैरेक्टर को ऑथेंटिक दिखाने के लिए ‘आंखों में शराब’ होना जरूरी था।
विराट हो या रणबीर, हर सेलेब का हेयरस्टाइल बनाता है ये शख्स, लाखों में है फीस
‘देवदास’ मूवी में धरमदास की भूमिका निभाने वाले टिकू ने बताया कि, “हम चिलचिलाती धूप में शूटिंग कर रहे थे और शाहरुख एक के बाद एक रम के शॉट्स ले रहे थे। मैने कहा आप क्या कर रहे हैं? हमें एक्टिंग करनी है”। इसपर शाहरुख ने टीकू को देवदास की तरह जवाब देते हुए कहा, ”सर एक्टिंग तो हो जाएगी। आंखों में शराब दिखती नहीं है ना, उसका क्या।”
Bollywood News
संजय लीला भंसाली शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। भंसाली की इस मूवी ने भी कमाल कर दिया था। फिल्म की स्टारकास्ट अपने आप में जबरदस्त थी। हर स्टार ने अपने किरदार में जान फूंक दी थी। देवदास के रूप में शाहरुख खान जमे तो ऐश्वर्या राय भी पारो की मासूमियत के साथ दर्शकों को खूब भाईं। फिल्म में माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का रोल किया था।