
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस वक्त पूरी दुनिया लड़ रही है। भारत में भी इसे लेकर तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों से अपील की थी कि वो प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करें। जिसके बाद नेता से लेकर अभिनेताओं ने सहायता राशि दान की। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 25 करोड़ की मदद की। जिसके बाद मांग उठने की लगी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस वक्त चुप क्यों हैं? लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
हालांकि कई लोग उनके समर्थन में भी उतरे। बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने शाहरुख को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया। शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने लिखा- "शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के खिलाफ नकारात्मकता मत फैलाओ। चंद्रमा अपने अस्तित्व को साबित नहीं करता है और न ही प्रकाश और न ही शीतलता है और न ही सौंदर्य..यह सब कुछ देखने के लिए है। इस आइकॉन के साथ भी ऐसा ही है, जो बिना दिखावा किए देने और बांटने में विश्वास करता है। इसे देखते हुए मेरे मन में शाहरुख खान के लिए बहुत सम्मान है।"
शगुफ्ता के इस ट्वीट से साफ है कि शाहरुख ने प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद राशि दान की है तो वो इस बारे में किसी को बताना नहीं चाहते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री राहत कोष में अबतक कपिल शर्मा, अक्षय कुमार, सलमान खान, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, रणदीप हुड्डा, राजकुमार राव जैसे बड़े सितारे मदद का एलान कर चुके हैं।
Updated on:
30 Mar 2020 11:48 am
Published on:
30 Mar 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
