जिस वजह से वो फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैन्स ने अपनी पसंद के उनसे सवाल किए और एक्टर ने रिप्लाई देकर उनको एंटरटेन किए, या यूं कहिए कि उनका वीकेंड हैप्पी बना दिया। बता दें, शाहरुख खान ने साल 1992 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘दीवाना’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।
वहीं, एक दूसरे यूजर ने शाहरुख से सवाल किया कि इन 31 सालों में उनकी सबसे बड़ी कामयाबी क्या है जिस पर वो गर्व करते हैं? इस पर किंग खान ने बताया, “ढेर सारे लोगों को कई दफा एंटरटेन करने के काबिल हूं, बस यही।” यूजर ने शाहरुख से पूछा कि क्या वो उनके साथ सिगरेट पीने चलेंगे। इसपर शाहरुख ने कहा, “मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं।” घने बालों का राज क्या है? इस पर SRK ने जवाब दिया
इसके बाद एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि 57 साल की उम्र में इतने सारे एक्शन स्टंट करने के क्या राज हैं? इसपर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, “बहुत पेन किलर्स खाने पड़ते हैं भाई।” किंग खान ने फैंस के कई मजेदार सवालों के भी जवाब दिए। एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनकी चमकती त्वचा और घने बालों का राज क्या है? शाहरुख ने जवाब दिया, “प्यार के नूर में नहाना पड़ेगा।” सेशन के दौरान एक फैन ने ट्वीट किया कि जब मैं पैदा हुआ था तब भी आप बड़े थे और अब जब मैं एडल्ट हूं तो अब भी आप बड़े हैं किंग। शाहरुख ने जवाब में कहा, “बस यूंही कट जाएगा सफर साथ चलने से।” मजाकिया अंदाज में एक फैंस ने लिखा कि सर जवान के दिन पट्टी बांध के थिएटर जाना है? शाहरुख ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया और कहा, “नहीं बेटा जवान के दिन जवानी के जोश में सिनेमाघर जाना है।”