बॉलीवुड

इस एक्टर की वजह से शाहरुख बने सुपरस्टार, अब है गुमनाम, एक्ट्रेस संग मारपीट से आया था चर्चा में

Shahrukh Khan जब आपने फिल्मी कॅरियर के शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे रहे थे तब उनकी कई लोगों ने मदद की

Apr 29, 2019 / 12:06 pm

Preeti Khushwaha

Shahrukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान Shahrukh Khan आज पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं। इस बात में कोई शक नहीं की इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की। वहीं उन्हें कॅरियर के शुरुआत में कई लोगों ने मदद की। उन्हीं में एक ऐसा एक्टर है जिसकी वजह से वह आज सपरस्टार तो बने गए लेकिन वह गुमनामी के अंधेरे में खो गया। आइए जानते हैं कौन वो…

 

शाहरुख खान जब आपने फिल्मी कॅरियर के शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे रहे थे तब उनकी कई लोगों ने मदद की। जहां बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने उन्हें फिल्म ‘दिल आशना है’ से उन्हें लॉन्च किया। वहीं एक उन्हें सुपरस्टार बनाया एक्टर Armaan Kohli ने। दरअसल, शाहरुख के कॅरियर की दूसरी फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई और इस फिल्म ने हिट होते ही उन्हें सुपरस्टार बना दिया। लेकिन इस फिल्म की एक्टर के लिए पहली पसंद शाहरुख नहीं बल्कि अरमान कोहली थे।

Armaan Kohli

फिल्म ‘दीवाना’ में अरमान कोहली और दिव्या भारती की जोड़ी थी। अरमान इस फिल्म के लिए पोस्टर से लेकर फोटोशूट तक कर चुके थे। यहां तक कि फिल्म का पहला शेड्यूल भी उन्होंने शूट कर लिया था, लेकिन किसी वजह से अरमान को ये फिल्म छोड़नी पड़ी। लेकिन किन्हीं कारणों से अरमान को इस फिल्म को बीच में ही छोड़ना पड़ा। इस बात से निर्देशक राज कंवर के होश उड़ गए। फिर उन्होंने शाहरुख को लीड रोल के लिए साइन किया। फिल्म जबरदस्त हिट रही और शाहरुख सुपरस्टार बन गए। उनकी और दिव्या भारती की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया। और इस तरह अरमान कोहली की वजह से शाहरुख खान ने स्टारडम का परचम बॉलीवुड में लहरा दिया। लेकिन अरमान गुमनामी के अंधेरे में डूब गए। असमान ‘बिग बॉस’ के घर में भी नजर आए थे। वहीं उनका नाम एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के साथ भी खूब चर्चा में रहा। खबरों की मानें तो उन्होंने तनीषा के साथ मारपीट भी की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस एक्टर की वजह से शाहरुख बने सुपरस्टार, अब है गुमनाम, एक्ट्रेस संग मारपीट से आया था चर्चा में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.