scriptजब शाहरुख खान ने आलिया भट्ट से मांगा था काम कहा- ‘मैं शूट पर टाइम से आऊंगा | Shahrukh Khan asked Alia Bhatt for work, said- 'I will come on time | Patrika News
बॉलीवुड

जब शाहरुख खान ने आलिया भट्ट से मांगा था काम कहा- ‘मैं शूट पर टाइम से आऊंगा

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान एक दफ़ा आलिया भट्ट से ट्विटर के ज़रिये काम मांगा था। उनका यह ट्वीट काफ़ी ज़्यादा वायरल हो रहा था। चलिए जानते हैं इस ट्वीट के बारे में।

Feb 07, 2022 / 03:23 pm

Manisha Verma

Shahrukh Khan asked Alia Bhatt for work, said- 'I will come on time for the shoot'

Shahrukh Khan asked Alia Bhatt for work, said- ‘I will come on time for the shoot’

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट की डेब्यू फ़िल्म (डार्लिंग्स) की शूटिंग शुरू कर दी थी। इसी बीच शाहरुख़ ख़ान ने उन्हें शुभकामनाएं दी और साथ ही साथ ट्विटर पर उनसे काम भी मांगा। शाहरुख़ ख़ान ने उनकी अगली होम प्रोडक्शन फ़िल्म में काम मांगा। किंग ख़ान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। शाहरुख़ ख़ान और आलिया भट्ट ने एक साथ फ़िल्म साल 2016 में ‘डियर ज़िंदगी’ में काम किया हैं।
शाहरुख़ ख़ान ने आलिया भट्ट के ट्विटर पर रिएक्शन दिया। शाहरुख़ ख़ान ने कहा कि “ इस प्रोडक्शन के बाद कृपया मुझे अपने अगले प्रोडक्शन में साइन कर लेना। मैं शूट के लिए एक दम समय पर आऊंगा और बोहोत प्रोफ़ेशनल रहूंगा वादा हैं। शाहरुख़ ख़ान ने इस मज़ाकिया अंदाज़ से आलिया भट्ट से काम मांगा था। यह वारदात तब की है जब आलिया भट्ट ने ‘डार्लिंग्स’ की शूटिंग के दौरान एक तस्वीर साझा की थी।
https://twitter.com/iamsrk/status/1411341235906748419?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि आलिया भट्ट फ़िल्म ‘ डार्लिंग्स ‘ के ज़रिए बतौर प्रोड्यूसर पहली बार मतदान में उतरी थी। शाहरुख़ ख़ान का भी प्रोडक्शन हाउस हैं। जिसका नाम रेड चिली हैं। शाहरुख़ ख़ान भी अपने प्रोडक्शन हाउस के साथ इस फ़िल्म को को-प्रोड्यूस कर रहे थे।
https://twitter.com/aliaa08/status/1411347232775753735?ref_src=twsrc%5Etfw
इस फ़िल्म में आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह भी नज़र आई थी। यह पूरी फ़ोरम माँ और बेटी के एक कहानी पर आधारित हैं। जहां दोनों असाधारण परिस्थितियों से साहस दिखाते हुए अपने अपने प्यार को पाती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब शाहरुख खान ने आलिया भट्ट से मांगा था काम कहा- ‘मैं शूट पर टाइम से आऊंगा

ट्रेंडिंग वीडियो