आज हम शाहरूख खान (Shah Rukh Khan)के साथ एक और ऐसे कलाकार की बात कर रहे है जिनका हाथ हमेशा शाहरूख पर बना रहा है। यदि फिल्म में शाहरूख का अभिनय रहा है तो पर्दे की पीछे उनकी मेहनत रही है। और वो थी सरोज खान(RIP Saroj Khan)। जिनके बारे में शाहरुख खान खुद कह चुके हैं कि जब भी अपने किरदार में होते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं। और उनकी इस बढ़ती सफलता के पीछे सरोज जी का हाथ हमेशा बना रहा है। जिन्होंने मेरे (Saroj Khan Had SLAPPED Shahrukh Khan) गालों को थपथपाते हुए मुझे कई सीख दी थी।
शाहरुख (Saroj Khan life lessons shahrukh khan one important advice) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था – सरोज खान जी ने एक बार मेरे काम को देखकर कहा था कि बेटा काम कैसा भी मिले कभी ना मत कहना। क्योंकि जब नहीं मिलता है तो बहुत दुख होता है। जब सरोज खान जैसी शख्सियत आपको ये बात कहती हैं तो इस बात के मायने काफी बढ़ जाते हैं। मैंने भी इस इंडस्ट्री में कई लोगों को काम के लिए संघर्ष करते देखा है, और फिर जब उन्हें काम मिलता है, वो सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं और फिर समय ऐसा भी आता है जब उन्हें फिर से काम मिलना बंद हो जाता है।
सरोज खान की हर बात हुई सच
शाहरुख ने आगे कहा कि सरोज जी ने मुझे ये भी कहा था कि काम के दौरान कभी कोई बहाना मत बनाना। जितना भी काम आए, सिर्फ करते जाना, कोई पैसा दे तो खुशी से ले लेना क्योंकि काफी चांस है कि जिंदगी भर नहीं रहेगा।
आज शाहरुख को सरोज खान की हर बात सच साबित होती दिखी हैं। क्योकि फिल्मों की माया नगरी ही ऐसी है कि जब तक काम है तब तक आपकी शान है। और फिर सितारे कब गर्दिशों में डूब जाते है इसके बारे में कोई नही बता सकता है। इसलिए जो भी काम आए फिर चाहे छोटा हो या बड़ा करते रहना चाहिए।
बता दें कि सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया।शुक्रवार की रात देर सांस की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई।