सोशल मीडिया पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शहनाज सिद्धार्थ को सीने पर सर रखकर खड़ी हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में ‘सिडनाज’ लिखा है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो और शहनाज स्टेज पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। दोनों की पोस्ट देखकर लोगों को लग रहा था कि सिद्धार्थ एक बार फिर शहनाज के शो मुझसे शादी करोगे पर गए हैं। लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, सिद्धार्थ और शहनाज की ये तस्वीरें ‘मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड 2020’ की हैं। इसी की तैयारी में सिडनाज लगे हुए हैं।
इसके अलावा दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ‘कबीर सिंह’ के गाने पर एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, दोनों ‘मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड 2020’ में डांस परफॉर्मेंस भी करेंगे। वीडियो में दोनों के बीच का बॉन्ड साफ-साफ देखा जा सकता है। ऐसे में सिडनाज के फैंस काफी एक्साइटिड हैं दोनों को एक साथ देखने के लिए। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज से मिलने उनके शो मुझसे शादी करोगे पर भी गए थे। सिद्धार्थ को देखकर शहनाज खुशी से उछल पड़ी थीं।