बॉलीवुड

शाहिद कपूर के ठुमके ने लूटी महफिल, पूजा हेगड़े पड़ीं फीकीं, ‘देवा’ का पहला गाना रिलीज

Deva First Song Release: ‘आग लगेगी-भसड़ मचेगा-आला रे आला-देवा आला’ गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है। गाने में शाहिद कपूर को जोरदार ठुमके लगाते देखा जा सकता है।

मुंबईJan 11, 2025 / 06:14 pm

Saurabh Mall

Deva First Song Release

Deva Upcoming Movie: साल 2025 की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में से एक ‘देवा’ का पहला गाना आउट हो चुका है। फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर गाने को रिलीज कर दिया, जिसमें शाहिद और पूजा जमकर धमाल मचाते नजर आए। इस गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है, जो सोशल मीडिया पर अब अपना कमाल दिखा रही है। मीका सिंह का यह गाना एनर्जी से भरपूर है। ‘देवा’ सिनेमाघरों में कब देखने को मिलेगी, आइए जानते हैं।

शाहिद कपूर ने लूटी महफिल

आगामी फिल्म ‘देवा’ के गाने को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल अकाउंट पर साझा करते हुए जी म्यूजिक कंपनी ने कैप्शन में लिखा, “आग लगेगी, भसड़ मचेगा। आला रे आला देवा आला, गाना रिलीज हो चुका है। देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।”
भसड़ मचेगा गाने में शाहिद को जोरदार ठुमके लगाते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर एक्टर का डांस देख फैंस गदगद हो रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘आपने कमाल कर दिया शाहिद, किल इट आपकी एनर्जी को कोई नहीं हरा सकता’

फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे शाहिद

फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में ‘देवा’ का मोशन पोस्टर साझा किया था, जिसमें शाहिद कपूर का शानदार अंदाज सामने आया था। फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर में वह सिगरेट पीते कैमरे की तरफ देखते नजर आए।
पोस्टर 70 के दशक के दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की छवि से मिलता है। शाहिद के लुक और बच्चन की दमदार मौजूदगी ने एक शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा किया है। इसके साथ ही शाहिद की दमदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
इससे पहले, अभिनेता ने इस साल आईफा के ग्रीन कार्पेट पर फिल्म के बारे में बात की थी। उन्होंने मीडिया से कहा था, “यह एक एक्शन फिल्म है, इसलिए इसमें बहुत सारा एक्शन है। इसमें रोमांच का तत्व भी है। उम्मीद है कि आप अंत तक सोचते रहेंगे कि यह किसने किया। यह एक बेहद आक्रामक किरदार है जिसे मैं निभा रहा हूं। यह एक बहुत ही जीवंत फिल्म है, अगर हम सही टीजर और ट्रेलर बनाते हैं तो यह आपको रोमांच से भर देगी और आपको इसकी ऊर्जा का एहसास कराएगी। यह अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न मामले में बिजनेस टायकून गिरफ्तार, फेमस एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप

31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी ‘देवा’

फिल्म में पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में पवैल भी एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक रोशन एंड्रयूज हैं। वहीं, फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने संयुक्त रूप से किया है। ‘देवा’ 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहिद कपूर के ठुमके ने लूटी महफिल, पूजा हेगड़े पड़ीं फीकीं, ‘देवा’ का पहला गाना रिलीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.