ऋतिक रोशन
इंडस्ट्री में ग्रिक गॉड के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन टीवी शो ‘जस्ट डांस’ को जज कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के एक सीजन को जज करने के लिए ऋतिक ने 12 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि ली थी।
शिल्पा शेट्टी
भले लंबे समय से शिल्पा शेट्टी फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी कमाई के सोर्स कई सारे हैं। वे छोटे पर्दे से अच्छी खासी मोटी रकम बटोरती हैं। वह ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए’, ‘सुपर डांसर” जैसे रिएलिटी शो की जज बन चुकी हैं। इसके लिए शिल्पा 10 से 14 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं।
जैकलीन फर्नांडिस
श्रीलंकन ब्यूटी और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के एक सीजन को जज कर चुकी हैं। इस शो के हर एपिसोड के लिए जैकलीन ने 1 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।
करण जौहर
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक-निर्माता करण जौहर कई शोज होस्ट कर चुके हैं। जिनमें ‘झलक दिखला जा’, ‘कॉफी विद करण’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे नाम शामिल हैं। खबरों की मानें तो करण हर एक सीजन को होस्ट करने के लिए 10 करोड़ की मोटी रकम लेते हैं।
शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर भी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ के 8वीं सीजन को जज कर चुके हैं। उस वक्त उन्हें एक एपिसोड के 1.75 करोड़ रुपए की फीस मिलती थी।