शादी की रस्मों से लेकर फेरों तक सब कुछ इन्हीं तारीखों के बीच हो जाएगा. हालांकि, अभी भी उनके फैंस के पास इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन तारीखों में से किसी तारीख को वे सात फेरे लेने जा रहे हैं. साथ ही दोनों की शादी पर उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड की कुछ हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. वैसे तो दोनों की शादी की खबरों पर अब तक परिवार के लोगों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन खबरों की माने तो शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
Range Rover-Jaguar जैसी लग्जरी कार से लेकर प्राइवेट जेट तक के मालिक हैं ‘पुष्पा’ एक्टर Allu Arjun, जीते हैं ऐसी शानदार लाइफ
वहीं अगर शादिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ के बारे में बात करें तो, ये फिल्म इसी महीने की 14 तारीख को रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) भी नजर आएंगी. शाहिद कपूर की ये फिल्म साउथ की फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक है. बता दें कि शाहिद कपूर की टक्कर इस बार साउथ स्टार यश से होने वाली है, क्योंकि यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) भी इसी दिन रिलीज होने वाली है.