शाहिद कपूर ने ऋतिक पर कसा तंज (Shahid Kapoor And Hrithik Roshan)
शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में शाहिद ने ऋतिक के बयान पर एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि स्टारडम की चकाचौंथ में अपने अंदर के अभिनेता को कभी खत्म नहीं होने देंगे।
शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में शाहिद ने ऋतिक के बयान पर एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि स्टारडम की चकाचौंथ में अपने अंदर के अभिनेता को कभी खत्म नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें
‘फाइटर’ के हिट होते ही ऋतिक का बड़ा खुलासा, एक्टिंग छोड़ करेंगे ये काम, बोले- मैं चाहता हूं कि….
शाहिद कपूर ने इंटरव्यू में कही बड़ी बात (Shahid Kapoor Interview)हाल ही में दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा, ‘मेरी प्रॉब्लम इसके उलट है। मैं अपने अंदर के एक्टर को खोना नहीं चाहता। इसलिए कभी-कभी मैं स्टारडम का त्याग कर देता हूं। मुझे लगता है कि मैं इसके दूसरी तरफ हूं। हां, मुझे पता है कि वे क्या कह रहे हैं। मैं समझ गया, क्योंकि कभी-कभी ऐसा ही होता है। जो हम करते हैं, जो ऑप्शन हम चुनते हैं। वो ग्राफ, जिसे हम में से कोई-कोई चुनता है वह अलग हैं। मुझे लगता है कि ऐसे में उनकी जर्नी भी मेरी जर्नी से काफी ज्यादा अलग है।’
यह भी पढ़ें
‘फाइटर’ हुई सुपरहिट तो ‘वॉर 2’ पर ऋतिक ने दिया बड़ा हिंट, बोले- कबीर बनना है मुश्किल पर…
शाहिद को पसंद है अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार (Amitabh Bachchan And Dilip Kumar)शाहिद कपूर ने आगे अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए बताया कि वे कभी भी एक्टिंग से ऊपर स्टारडम को नहीं चुनेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसे कई उदाहरण हैं जहां निश्चित रुप से स्टारडम है और बड़ी संख्या में अभिनय नौकरियां हैं। मैं उसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मैं अपने अंदर के एक्टर को जाने नहीं दूंगा। यह कोई ऐसी चीज नहीं है, जो मैं करूंगा। मैं ऐसा नहीं करूंगा।’