script‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के प्रमोशन में जुटे शाहिद-श्रद्धा, सामने आईं स्टाइलिश फोटोज | Patrika News
बॉलीवुड

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के प्रमोशन में जुटे शाहिद-श्रद्धा, सामने आईं स्टाइलिश फोटोज

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के प्रमोशन में जुटे शाहिद-श्रद्धा, सामने आईं स्टाइलिश फोटोज

Aug 29, 2018 / 12:34 pm

Riya Jain

shahid kapoor and shraddha kapoor batti gul meter chalu photos
1/5

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' 21 सितंबर को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इन दिनों स्टार्स जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

 

shahid kapoor and shraddha kapoor batti gul meter chalu photos
2/5

हाल में श्रद्धा और शाहिद के प्रमोशन के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

 

 

shahid kapoor and shraddha kapoor batti gul meter chalu photos
3/5

इन फोटोज में श्रद्धा जहां डिजाइनर वनपीस में दिखाई दे रही हैं वहीं शाहिद कपूर ब्लैक शर्ट पहने कूल लुक में नजर आ रहे हैं।

 

 

shahid kapoor and shraddha kapoor batti gul meter chalu photos
4/5

गौरतलब है कि इस फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के अलावा यामी गौतम भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।

 

shahid kapoor and shraddha kapoor batti gul meter chalu photos
5/5

'बत्ती गुल मीटर चालू' फिल्म एक सोशल ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिससे बिजली के मोटे बिलों की मार झेल रहे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है।

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के प्रमोशन में जुटे शाहिद-श्रद्धा, सामने आईं स्टाइलिश फोटोज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.