मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि एक अभिभावक के तौर पर सफर के दौरान व्यक्ति के डर और विफलता का पता चलता है। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के तीन बच्चे- आर्यन, अबराम और सुहाना हैं। फिल्म फैन को लेकर सुर्खियों में अभिनेता शाहरुख ने मंगलवार को ट्वीट किया, अपने जीवन में एक अभिभावक के तौर पर सफर के दौरान व्यक्ति के डर, विफलताओं, प्रेम करने की क्षमता का पता चलता है। शाहरुख को दर्शक फैन में देखेंगे। इसमें वो डबल रोल में नजर आएंगे। इसके बाद उनकी रईस आएगी। Parenthood is a journey thru someone else’s life into ur own.It exposes ur failings, fears,ability 2 lov,hold on & most importantly,2 let go— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 21, 2016