शाहरुख खान ने अपने मैसेज से मानवता की ओर रूख करने की बात की है। उन्होंने लिखा- इस मुश्किल घड़ी में सिर्फ एक चीज़ है जो बचा सकती है वो है मानवता। ये हम सभी के लिए वो पल है जहां हम एक साथ आएं और एक-दूसरे को दयालु बनाएं, स्ट्रॉन्ग बनाएं और बहादूर बनाएं। ये मुश्किल वक्त आसानी से नहीं जाएगा, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। इस महामारी में कुछ भी मायने नहीं रखता सिवाए इसके कि हम बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे के साथ खड़े रहें।
शाहरुख ने आगे लिखा- हम जैसी भी मदद कर सकते हैं हमें करनी चाहिए। ऐसे लोग जो दोनों चीजे झेल रहे हैं महामारी और आर्थिक संकट उनकी मदद करना, उनके साथ खड़े रहना ही हमारी पीढ़ी को और देश को डिस्क्राइब करेगा। ये समस्या बहुत डरावनी भी है और अनजान भी, कुछ और बड़ी चुनौतियां आ सकती हैं लेकिन हम सभी अपनी बहादुरी से इसका सामना कर सकते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम सब देश के लिए खुद को समर्पित करें। मैं खुद अपना बेस्ट देना जा रहा हूं और मैं जानता हूं आप सब भी यही करेंगे। सिर्फ साथ मिलकर ही हम इस मुश्किल वक्त का सामना कर पाएंगे। रात के बाद नया दिन आएगा, आप सभी के परिवार के लिए मैं दुआं करता हूं। कृपा करके कुछ दिनों के लिए शारीरिक तौर से एक दूसरे से दूर रहें। बता दें कि ये शाहरुख का ये मैसेज रेड चिलीज इंटरटेनमेंट ने शेयर किया है।
कोरोना वायरस की जंग में शाहरुख इससे पहले भी सहायता राशि डोनेट के अलावा कई बड़े ऐलान भी कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पर्सनल ऑफिस की चार मंजिलों को क्वारेनटाइन केंद्र बनाने का भी ऐलान किया था। जिसकी वजह से शाहरुख की हर तरफ तारीफ हो रही है।