इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि इस सीन के लिए फिल्म के निर्देशक एटली (Atlee) ने मुंबई में लगभग 200 से 250 ‘फीमेल मैनेजमेंट ऑफिसर्स’ को क्राउडसोर्स किया है, जो शूटिंग के लिए चेन्नई पहुंचे वाली हैं। हालांकि, अभी तक इस सीन की शूटिंग के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में Nora Fatehi ने खोले कई राज!
हालांकि, शाहरुख की इस फिल्म का टीजर इसी साल जून में रिलीज किया गया था, जिसमें एक्टर खूब सारी पट्टियां मुंह से लेकर हाथों में बांधे एक बैंच पर बैठे नजर आते हैं। अपने इस लुक के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था कि ‘जवान एक ऐसी कहानी है जो किसी क्षेत्र-विशेष से नहीं जुड़ी है और सभी के आनंद के लिए है।
इस अनूठी फिल्म को बनाने का श्रेय एटली को जाता है, जो मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है, क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं! टीजर विशाल हिमखंड का सिर्फ एक सिरा है और आने वाले फिल्म की झलक देता है’। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आएंगी।
साथ ही फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति के होने की भी चर्चा जोरो पर हैं। इस फिल्म की निर्माता कोई और नहीं बल्कि गौरी खान है। बता दें ये फिल्म अगले साल 2 जून 2023 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसको पैन इंडिया के तहत रिलीज किया जाएगा। जी हां, फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म के बाद शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘डंकी’ जैसी बड़ी बजट की फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि वे सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में एक एक्शन सीक्वेंस में नजर आ सकते हैं, जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।