कभी देखी है इंसान और मधुमक्खी की जंग? सीरीज Man vs Bee में देखें और हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट
दरअसल, साल 2019 में डेविड लेटरमैन (David Letterman) ने शाहरुख खान का एक इंटरव्यू लिया था, जिसके दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में कई बातें की और बताया कैसे उन्होंने संघर्ष कर आज इंडस्ट्री में नाम और शौहरत कमाई है. डेविड लेटरमैन अपनी बातों को लेकर जाना जाता है. इतना ही नहीं उनको कला के टॉप कलाकारों में से एक माना जाता हैं. नेटफ्लिक्स पर अपने शो के दौरान डेविड ने शाहरुख पूछा कि ‘तो आप कितने साल तक दुनिया का हीरो बने रहना चाहते हैं?’, जिसका जवाब देते हुए शाहरुख कहते हैं ‘मैंने हिसाब लगाया है लगभग 106 साल’.
उनके इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस उनके कह रहे हैं कि आप लाइफ टाइम हमारे हीरो रहेंगे. इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया कि ‘फिल्मों के अलावा और किसी फील्ड में के बारे में सोच पाएं?’, जिसका जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने साइंस की पढ़ाई पूरी की, मैं इंजीनियर बनना चाहता था, फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं नहीं बन पाऊंगा, बहुत सारी चीजें हैं जो मुझे लगा कि मैं नहीं बन पाऊंगा, तो मैं बस एक्टर बन गया’. बता दें कि शाहरुख को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था, जिसके बाद अब वो ‘पठान’, ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘डॉन 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.