साथ ही आर्यन इस प्रोजेक्शन के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज के लिए स्क्रिप्ट राइटर का काम करने जा रहे हैं। आर्यन खान डायरेक्टर बनने से पहले एक अच्छे राइट बनकर उभरना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने अपने पिता के प्रोजेक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली सीरीज के लिए लेखक के रूप में खुद को आजमाना चाहते हैं, जिसके लिए वो एक फेमस इजराइली सीरीज ‘फौदा’ के फिल्ममेकर लियोर रज से ट्रेनिंग लेंगे।
Ayushmann Khurrana की फिल्म ‘Doctor G’ को सेंसर बोर्ड ने कहा ‘फैमिली फिल्म नहीं’!
बताया जा रहा है कि आर्यन खान के इस डेब्यू प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। साथ ही वेब सीरीज की कास्ट के लिए ऑडिशंस भी शुरू हो चुके हैं। फिलहाल, इस सीरीज पर शुरूआत काम हो रहा है, लेकिन इसकी शूटिंग को लेकर इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल के आखिर तक इसकी शूटिंग की शुरूआत हो सकती है।
बता दें कि इस वेब सीरीज की स्क्रिप्टिंग को लेकर पहले ये भी खबरें आईं थीं कि बिलाल सिद्दीकी के साथ काम करेंगे। बिलाल फेमस सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के को-राइटर हैं। डेब्यू करने से पहले आर्यन UA से फिल्ममेकिंग की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं। शाहरुख ने भी अपने एक इंडरव्यू के दौरान इस बात खुलासा किया था कि अर्यान एक्टिंग में नहीं फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी रखते हैं।