शाहरुख खान (Shah Rukh Khan emotional video) के इस इमोशनल वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। वाइरल वीडियो में शाहरुख के साथ एक फैन सेल्फी खिंचवाता नज़र आ रहा है, ऐसे में फैन को यकीन नहीं होता है कि वह वाकई अपने चहेते स्टार के साथ खड़ा है। यह देख कर वह फैन इतना इमोशनल होता है कि उसकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। आपको बतादें शाहरुख खान का वो पुराना वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि ये उस समय का है जब उनकी फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ का प्रमोशन हो रहा था।
शाहरुख खान (shah rukh khan’s last film ‘zero’) की फिल्मों का उनके फैन्स को हमेशा इंतज़ार रहता है, वैसे शाहरुख की आखिरी फ़िल्म आनंद एल राय की ‘जीरो’ थी, जिसके बाद उनकी कोई भी फिल्म नहीं आई है, अब शाहरुख खान के फैन्स को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि शाहरुख राजकुमार हिरानी के साथ कॉमेडी बेस्ड फिल्म करने वाले हैं, जो प्रवासियों पर आधारित होगी, जिसमें एक्टर पंजाब से कनाडा जाता है।