आईसीयू में किया तब्दील
शाहरुख खान ने तीन महीने पहले खार मुंबई स्थित अपना ऑफिस बीएमसी को दिया था। कोरोना मरीजों के लिए क्वॉरंटीन सेंटर बनाया गया। अब इस ऑफिस को आईसीयू में तब्दील कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख के मीर फाउंडेशन और हिंदुजा अस्पताल ने मिलकर यह काम किया है। इस ऑफिस को 15 बेड वाले आईसीयू में बदल दिया गया है। जिसमें क्रिटिकल मरीजों का अच्छे से इलाज हो सके। बता दें इससे पहले शाहरुख ने 25,000 पीपीई किट दान में दिए थे।
मरीजों को दूसरे सेंटर भेजा
यहां आइसोलेट किए गए मरीजों को दूसरे सेंटर में भेज दिया गया है। महामारी में इस वक्त ज्यादा आईसीयू बेड की जरूरत है , जिनमें ऑक्सिजन टैंक और वेंटिलेर भी हों। हिंदुजा अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अविनाश सुपे ने बताया, यह उच्च जोखिम वाले और गंभीर रोगियों के लिए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, हाइ फ्लो नजल ऑक्सीजन मशीनों और अन्य ऑक्सीजन टैंक रखे गए हैं। यह सर्विस बीएमसी के मार्गदर्शन में हिंदुजा अस्पताल द्वारा संचालित की जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, जब यहां क्वॉरंटीन सेंटर था तो 66 लोग एडमिट थे। इनमें से 54 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं 12 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया।
बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान ने 25000 पीपीई किट दान में दिए हैं। पहले शाहरुख खान ने सरकारी फंड और संगठनों को आर्थिक मदद करने की घोषणा की थी। शाहरुख खान की इस मदद के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्टर को धन्यवाद कहा था, जिसके बाद शाहरुख खान ने कहा था कि आप तो सर बस हुकुम कीजिए।