प्रभु चावला ने शाहरुख से पूछा था सवाल दरअसल एक बार शाहरुख खान प्रभु चावला के शो ‘सीधी बात’ में नजर आए थे। जिसमें प्रभु चावला ने शाहरुख खान से पूछा था कि ‘दिलीप कुमार की देवदास और शाहरुख खान की देवदास। मैंने आप दोनों को देखा है, पर शाहरुख खान दिलीप कुमार और दिलीप कुमार शाहरुख खान नहीं हो सकते। इस पर शाहरुख ने कहा था कि दिलीप कुमार एक बहुत बड़े स्टार हैं, मैं उनकी तरह बन भी नहीं सकता। मैं अपनी ही एक जगह बना लूं तो मुझे खुशी होगी।
अपने पिता से जुड़ा किस्सा सुनाया था इस पर शाहरुख खान ने अपने पिता से जुड़ा किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था, ‘जैसे मेरे मां, बाप…जब मैं बड़ा हो रहा था तब मेरे पिता हमेशा मुझसे एक ही बात कहते थे कि बेटा जब तुम बड़े होगे ना तो फिल्म देवदास जरूर देखना। क्योंकि वो जानते थे कि देवदास एक बड़ी फिल्म है, जिसे वो मुझे दिखाना चाहते थे। वहीं, मेरी मां तो मुझे दिलीप कुमार ही मानती थीं। ऐसे में अपने पिता से कहता था क्या देवदास, ये फिल्म हमारे जमाने की तो हैं नहीं। फिर मैंने फिल्म देखी थी।