शाहरुख खान के पिता के नाम मीर ताज मोहम्मद खान था। वे एक स्वतंत्रता सेनानी थे। शाहरुख और उनका परिवार दिल्ली शहर से ही ताल्लुक रखता है। शाहरुख की पढ़ाई लिखाई भी दिल्ली से हुई है। वहीं शाहरुख अपने पिता के काफी करीब थे। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने पिता के बारें में बात करते हुए बताया था कि उनके पिता छोटी-छोटी चीज़ों से उन्हें बहुत कुछ सीखाते थे। उनके पास पिता की दी हुईं 4 निशानियां आज भी मौजूद हैं।
शतरंज
शाहरुख खान के पिता ने बेटे के जन्मदिन पर उन्हें एक फटा हुआ शतरंज का बोर्ड तोहफे में दिया था। शतरंज के बोर्ड को देते हुए किंग खान के अब्बा ने कहा था कि “आप शतरंज से बहुत सी चीज़ें सीख सकते हैं। शतरंज के ज़रिए आप सीख सकते हैं कि साथ मिल जुलकर काम कैसे करना है। ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए कभी-कभी पीछे भी हटना पड़ता है। शतरंज से आप सबसे बड़ा सबक ये भी सीख सकते हैं कि जिंदगी में कोई इंसान छोटा नहीं होता है, इसलिए सबकी इज्जत करनी चाहिए। जैसे की शतरंज के खेल में प्यादे भी काम आते हैं। ऐसे ही जिंदगी में कभी भी कोई काम आ सकता है।
लग्जरी कार में बेटी सुहाना को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे Shahrukh Khan, ‘पठान’ लुक को छिपाने की कर रहे थे कोशिश
टाइपराइटर
एक कॉलेज के इवेंट में शाहरुख खान पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्पीच देते हुए बताया था कि उनके पिता ने उन्हें एक टाइपराइटर भी गिफ्ट में दिया था। जब वो टाइपराइटर को दे रहे थे। तब अबू ने कहा था कि टाइपराइटर पर जब भी शख्स गलत लिखता है तो उसे मिटाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए इस पर लिखते हुए बहुत ध्यान देना चाहिए ताकि आप कोई गलती ना करो। ये काम करने का मौका आपको फिर ना मिले और ये आपका आखिरी काम है।
कैमरा
कैमरा भी शाहरुख के पिता ने उन्हें तोहफे में दिया था। कैमरे के व्यूफाइंडर से सब कुछ दिखता था। लेकिन फोटो नहीं क्लिक होती थी। जब शाहरुख को कैमरा दिया जा रहा था तब उनके पिता ने कहा था कि ‘जैसे इस कैमरे से आप सब देख तो सकते हैं, लेकिन तस्वीर नहीं खींच सकते, वैसे ही जीवन में ये ज़रूरी नहीं की आपकी हॉबी फिर चाहे वो सिंगिंग हो, पेंटिंग हो या फिर डांसिंग हर किसी को पसंद आए। मगर फिर भी तुम्हें अपनी हॉबी को तराशना होगा क्योंकि जब तुम अवसाद में होगे तब ये तुम्हारे बहुत काम आएगी। ये तुम्हारी दोस्त बन जाएगी।’
Shahrukh Khan फिल्मों से ही नहीं सोशल मीडिया से भी करते हैं अच्छे कमाई, एक पोस्ट शेयर करने के मिलते हैं करोड़ों रुपये
सेंस ऑफ ह्यूमर
शाहरुख खान ने बताया था कि उनके पिता कहते थे कि एक अच्छे इंसान में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर और बच्चे की तरह मासूमियत होनी बेहद ही जरूरी होता है। शाहरुख आज भी अपने पिता की दी इन नसीहतों को दिल से मानते हैं।