दरअसल, हर साल शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर हजारों की संख्या में फैंस उनके घर बाहर जमा हो जाते हैं। वो किंग खान की झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। जिसके बाद शाहरुख अपने घर की बालकनी में आकर फैंस से रूबरू होते हैं। इस बार भी फैंस जमा हुए थे हालांकि शाहरुख तो बाहर नहीं आए लेकिन एक फर्जी शाहरुख खान की एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ पल के लिए शाहरुख खान वाली जिंदगी का मजा ले जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग खान के घर के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो रखी है और पुलिस रास्तों को क्लियर रखने का प्रयास करती है। इस दौरान एक गाड़ी आती है जिसमें एक शख्स गाड़ी की सनरूफ से निकलकर शाहरुख खान की तरह उनके फैंस को शुक्रिया कर रहा है।
वह अपने दोनों हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करता है। इस वीडियो को voompla द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘यह SRK नहीं है, लेकिन इसने वहां मौजूद भीड़ का फायदा उठाते हुए अपने खुद के SRK पल का आनंद लिया!! कल रात मन्नत के बाहर के दृश्य जब किंग खान के जन्मदिन के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी…! ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि ये जन्मदिन शाहरुख खान के लिए बेहद ही स्पेशल था। क्योंकि उनके बड़े बेटे आर्यन खान को २८ दिन बाद ड्रग्स केस में जमानत मिल गई थी।