Shah Rukh Khan King Movie Look: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। ये इटली में हुई राधिका अंबानी और अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग पार्टी से आई हैं।
इनमें शाहरुख खान और उनका परिवार दिखाई दे रहा है। खास बात ये है कि इसमें शाहरुख का लुक बदल हुआ दिख रहा है। इस फोटो को उनके फैन क्लब और दूसरे पेजेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अब लोग कह रहे हैं कि ये शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) का लुक है। फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने एक्स यानी ट्विटर पर ये भी कहना शुरू कर दिया कि SRK का लुक हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) से कॉपी किया गया है।
इस तस्वीर में शाहरुख खान लंबे बाल और गले में स्कार्फ डाले दिख रहे हैं। इसे जॉनी डेप के ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ मूवी के लुक की कॉपी बताया जा रहा है। आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:
इससे पहले शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी उसे बताया जा रहा था कि ये ‘किंग’ की शूटिंग की है, लेकिन वो भी गलत निकली। इस फोटो में शाहरुख खान की फैमिली दिख रही है मगर वायरल फोटो में ये जो शख्स है वो शाहरुख ही हैं ये कहना मुश्किल है।
बीते दिनों शाहरुख के एक फैन क्लब ने उनका एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में शाहरुख के पास रखी हुई मेज पर एक स्क्रिप्ट रखी थी। इस ‘किंग’ लिखा हुआ था। इसी के आधार पर लोग कहने लगे थे कि ‘किंग’ पर काम शुरू हो चुका है। मगर अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।