मुंबई। धूम सीरीज की चौथी फिल्म के लिए करीब-करीब स्टार कास्ट फाइनल होने के कगार पर है। फिल्म में अभिषेक की जगह रणवीर सिंह के होने की खबरें आ रही हैं, तो मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, फिल्म के मुख्य किरदार के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया है। इससे पहले इसके लिए सलमान खान का नाम सुर्खियों में था। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सलमान ने आदित्य को धूम-4 में काम करने से इंकार किया है या फिर उन्हें हटाकर शाहरुख खान को साइन किया गया है। इतिहास गवाह है कि अब तक सलमान ने जितनी फिल्मों को ठुकराया है, वे सभी फिल्में बाद में शाहरुख ने की हैं और सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। इनमें बाजीबर, जोश, कल हो ना हो, चक दे इंडिया सरीखी फिल्में खास हैं।