दरअसल, ये बात है साल 2007 की। शाहरुख खान अपने एक बयान के कारण कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे। उन्होंने मजाक-मजाक में कहा था कि उन्हें अमर सिंह की आंखों में ‘दरिंदगी’ दिखती है। उन्होंने ये बात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कही थी। कहा जाता है कि शाहरुख खान के इस बयान पर अमर सिंह ने कहा था कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा तो वो उन्हें बेइज्जत करेंगे। इसके बाद शाहरुख के बयान पर काफी बवाल मचा। 5 मार्च को उनके घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों का कहना था कि शाहरुख अपने बयान के लिए माफी मांगे। उस वक्त शाहरुख घर पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में उनके बच्चे आर्यन और सुहाना काफी डर गए। सुहाना भीड़ को देखकर रोने भी लगीं।
इसके बाद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं उन प्रदर्शन करने वालों को नहीं छोड़ूंगा। जिन्होंने भी मेरी बेटी सुहाना को रुलाया है मैं भी उन्हें रुलाऊंगा।’ शाहरुख ने बताया, ‘मैंने अपना शूट कैंसल किया और घर के लिए निकल पड़ा। मेरी छह साल की बच्ची सुहाना रो रही थी। मेरे घर के बाहर लोग चिल्ला रहे थे। अगर कहोगे कि तुम मुझे चोट पहुंचाओगे तो मैं वाकई डरता हूं। क्योंकि मेरे बाद मेरे बच्चों का क्या होगा? लेकिन अगर तुम मेरे बच्चों को धमकाओगे तो मैं अपने बारे में नहीं सोचूंगा।’
शाहरुख खान ने आगे कहा, ‘मैं अपने बच्चों के लिए अपनी जिंदगी दे सकता हूं। उस वक्त मेरे घर में बस एक औरत थी। मेरी बहन की तबियत खराब थी और मेरी बेटी लगातार रो रही थी। मुझे ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। मैं एक पठान हूं। मैं अपनी फैमिली के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हूं। अगर पुलिस के आने से पहले मैं वहां पहुंच जाता तो मैं उन सबको रुला देता जिन्होंने मेरी बच्ची को रुलाया। ये एक पठान की जुबान है। शाहरुख खान ने कहा था कि अगर आपको मुझसे शिकायत है तो मेरे बच्चों तक क्यों गए। मेरे बच्चों को डराने की कोशिश भी मत करना।’